नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर फराज खान इस वक्त जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। उनकी हालत नाजक बनी हुई है और वह आईसीयू में भर्ती हैं। फराज खान को फिल्म मेहंदी से काफी पहचान मिली थी। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस रानी मुखर्जी लीड रोल में नजर आई थीं।
फराज खान की हालत नाजुक
फराज के भाई फहमान खान ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा, 'उन्हें बेंगलुरु के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। डॉक्टर्स उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बुखार के साथ उनके दिमाग और सीने में इन्फेक्शन जैसी समस्याएं हैं।' हाल ही में जब सलमान खान को फराज की इस स्थिति के बारे में पता चला तो उन्होंने उनकी आर्थिक मदद करते हुए उनके अस्पताल के बिल भरे थे। इसी बारे में बात करते हुए फहमान ने सलमान का शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने उनकी लंबी उम्र की भी कामना की। फहमान ने कहा, 'हम सलमान खान के हमेशा आभारी रहेंगे। भगवान उन्हें आशीर्वाद और लंबी उम्र दे।'
Akshay Kumar की फिल्म 'लक्ष्मी बम' पर लगा लव जिहाद को बढ़ावा देना का आरोप, उठी बायकॉट की मांग
कश्मीरा ने की सलमान खान की तारीफ
बता दें कि एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने सलमान खान द्वारा फराज की मदद की जानकारी दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर सलमान की जमकर तारीफ की। कश्मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आप सच में एक अच्छे इंसान हैं। फराज़ और उनके मेडिकल बिल का केयर करने के लिए शुक्रिया। फरेब गेम के एक्टर फराज़ ख़ान की स्थिती नाजुक है और सलमान ख़ान उनकी मदद के लिए खड़े हैं, जैसे उन्होंने कई लोगों की मदद की है। मैं एक सच्ची प्रशंसक हूं और हमेशा रहूंगी। अगर लोगों को नहीं पसंद हैं, तो मुझे फर्क नहीं पड़ता। आपके पास मुझे अनफॉलो करने की च्वॉइस है। मुझे लगता है कि वह सबसे सच्चे इंसान हैं, जिनसे मैं इंडस्ट्री में मिली हूं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3o9KjXs
No comments: