नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण कई महीनों तक फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह ठप्प पड़ चुकी थी। जिसके कारण इससे जुड़े लोगों को काफी नुकसान हुआ। लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही फिल्मों की शूटिंग का काम फिर से शुरू हो चुका है। थियेटर भी अब दर्शकों के लिए खुलने जा रहे हैं। ऐसे में हो सकता है जल्द ही कोई बड़ी फिल्म रिलीज हो। सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। ऐसे में अब फैंस को इसकी रिलीज डेट का इंतजार है।
वीडियो में रैपअप की घोषणा
'राधे' की शूटिंग लॉकडाउन से पहले की जा रही थी लेकिन कोरोना के कारण इसे रोकना पड़ा। ऐसे में कुछ वक्त पहले ही सलमान खान ने बताया था कि वह 'राधे' की शूटिंग फिर से शूरू कर रहे हैं। अब शूटिंग का काम खत्म हो चुका है। इसकी जानकारी भी सलमान ने सोशल मीडिया पर दी। सलमान खान फ़िल्म्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें दबंग खान रैपअप की घोषणा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अभी पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है। उसके बाद ही मेकर्स इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर सकते हैं।
Saif Ali Khan ने कहा तैमूर को 'रामायण' है काफी पसंद, उसे लगता है वो भगवान श्रीराम है
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/378nxc7
No comments: