नई दिल्ली: इन दिनों टीवी पर 'इंडियाज बेस्ट डांसर' रियलिटी शो की धूम है। इस शो में बतौर जज के तौर पर गीता कपूर, टेरेंस लुईस और मलाइका अरोड़ा नजर आते हैं। लेकिन हाल ही में मलाइका अरोड़ा कोरोना संक्रमित हो गई थीं, जिसके बाद वह होम क्वारंटीन थीं। मलाइका के जाने के बाद उनकी जगह नोरा फतेही ने ली। लेकिन अब मलाइका की वापसी हो चुकी है। ऐसे में नोरा फतेही शो छोड़कर जा चुकी हैं।
गीता कपूर हुईं इमोशनल
नोरा फतेही के शो से जाने पर गीता कपूर भावुक हो गईं। गीता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, थैंक्यू बेबी नोरा मेरी जिंदगी का प्यारा और खास हिस्सा बनने के लिए। मलाइका के जाने के बाद मुझे नहीं पता कैसे तुमने इतने कम समय में इस जगह को भरा। मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगी। तुम्हें बहुत सारी सफलता मिले। लव यू नोरा।' उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उसके बाद नोरा फतेही ने भी गीता के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। नोरा ने कहा कि शुक्रिया गीता मैम। ये अभी तक का सबसे प्यारा पोस्ट था, जो मैंने पढ़ा। मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है। लव यू सो मच।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3l69FD6
No comments: