नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बीच पूरी सुविधाओं व सुरक्षा के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति' का 12वां सीजन शुरू हो चुका है। महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर हॉट सीट पर बैठकर प्रतिभागियों से सवाल करते नजर आ रहे हैं। केबीसी में इस हफ्ते कर्मवीर एपिसोड में मोहन फाउंडेशन से जुड़े डॉक्टर सुनील श्रॉफ पहुंचे। जिन्होंने अंगदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। इसके साथ ही ऐसे लोगों की कहानी को भी दिखाया गया जिन्हें दूसरों के अंग पाकर एक नया जीवदान मिला। हाल ही में अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ एक्टर रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर अंगदान करने का फैसला किया है। ऐसे में वह भी केबीसी के करमवीर स्पेशल एपिसोड में पहुंचे थे।
Neha Kakkar ने रोहनप्रीत सिंह से कही अपने दिल की बात, भाई टोनी कक्कड़ ने दिया ये रिएक्शन
इस दौरान अमिताभ बच्चन ने रितेश देशमुख से उनके पिता के बारे में बात की। बिग बी ने कहा कि आखिर में पिता के लिए आप खुद अंगदान के लिए आगे आए थे, क्या यह बात सच है? इस पर रितेश ने कहा, 'डॉक्टर ने हमें लिवर ट्रांसप्लांट के लिए कहा। उस वक्त इस बात का ख्याल आता था कि एक तरफ हम चाहते थे कि जल्दी पापा के लिए कोई डोनर मिल जाए। फिर आखिर में मैंने कहा कि मैं लीवर दूंगा। मैंने सारे टेस्ट करवाएं। लेकिन लीवर के साइज को लेकर डॉक्टर ने मुझे सलाह दी कि आप अपना लीवर न दें।' रितेश ने बताया कि किस तरह पिता विलासराव देशमुख के लिवर ट्रांसप्लांट को लेकर मुश्किलें आई थीं।
हाथरस केस: आरोपी ने लड़की की मां और भाई पर लगाए गंभीर आरोप, Javed Akhtar का फूटा गुस्सा
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30QLQHO
No comments: