नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने इसी साल अप्रैल में दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके फैंस उन्हें हमेशा याद करते रहते हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर साझा करते रहते हैं। इसके साथ ही इरफान का परिवार भी उन्हें लगातार याद करते हुए उनके लिए इमोशनल नोट लिखते हैं। अब हाल ही में बाबिल ने अपने पिता को याद किया है।
एक्टर इरफान खान की कब्र का हाल देखकर फैन ने सुतापा से कहा शर्म की बात है, मिला यह जवाब
इरफान की अनेदखी तस्वीर की शेयर
बाबिल ने इंस्टाग्राम अकाउंट से पिता के साथ अपनी बचपन की तस्वीर साझा की है। तस्वीर में इरफान ने नन्हे बाबिल को गोद में लिया हुआ है। इस तस्वीर को साझा करते हुए बाबिल कहते हैं वो अपने पिता की जिंदगी को सेलिब्रेट कर रहे हैं। बाबिल ने कैप्शन में लिखा, 'मौत उन लोगों के लिए काफी दर्दनाक होती है जो आपके दिल के सबसे करीब हों, लेकिन आपने मुझे सिखाया कि मौत केवल एक शुरुआत है। इसलिए मैं यहां अपने मन में आपकी जिंदगी को सेलिब्रेट कर रहा हूं। मैं 'द बीटल्स' के गाने सुन रहा था लेकिन आपने मुझे 'द डोर्स' का जुनून चढ़ा दिया और हम साथ में गाया करते थे। मैं अभी भी वो गाने गाता हूं और तब आपको महसूस करता हूं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jImdjC
No comments: