मुस्लिम परिवार में हिंदू रीति रिवाज से बहू की गोद भराई, तनिष्क के इस एड को हटाए जाने पर दिव्या दत्ता ने कही ये बात
नई दिल्ली: तनिष्क के एड से काफी बवाल मच गया। त्यौहारों के सीजन से पहले तनिष्क ने अपनी ज्वैलरी के लिए एक नया एड निकाला था। जिसमें दो धर्मों की बात होती है। मुस्लिम परिवार में हिंदू लड़की की गोद भराई को हिंदू रीति-रिवाज से किया जाता है। हालांकि जब इस एड को बनाया जा रहा होगा तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि इसे लव जिहाद से जोड़कर देखा जाएगा। इतना ही नहीं, इस विज्ञापन पर इतना बवाल होगा कि तनिष्क को ही बायकॉट करने की भी मांग उठने लगेगी। लेकिन अब सोशल मीडिया पर उठे बवाल के बाद तनिष्क ने विज्ञापन को ऑफ एयर कर दिया है।
Big Boss 14: घर से बेघर हुईं सारा गुरपाल, सोशल मीडिया पर वापसी के लगाए जा रहे हैं कयास
43 सेंकड के इस एड को लेकर मंगलवार को बॉयकॉट तनिष्क ट्रेंड होता रहा। इस विज्ञापन में एक्ट्रेस दिव्या दत्ता वॉयसओवर है। ऐसे में जब उन्हें पता चला कि एड को हटा दिया गया है तो उन्होंने ट्वीट के जरिए रिएक्शन दिया। दिव्या ने लिखा, 'हां ये मेरी आवाज है। यह दुखद है कि इसे ऑफएयर कर दिया गया है। मुझे यह काफी अच्छा लगा था।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nOJBPe
No comments: