नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस व प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा जल्द ही मां बनने वाली हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने सोशल मीडिया के द्वारा खुशखबरी दी थी कि जनवरी में उनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है। इन दिनों अनुष्का शर्मा अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। वह विराट कोहली के साथ दुबई में मौजूद हैं। एक तरफ जहां विराट कोहली आईपीएल में अपना जलवा बिखेर रहे हैं तो वहीं अनुष्का अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर साझा की है।
इस तस्वीर को अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस ब्लैड एंड व्हाइट तस्वीर में अनुष्का के बाल हवा में लहरा रहे हैं और वह मुस्कुराती दिख रही हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने ब्लैड एंड व्हाइट हार्ट इमोजी कैप्शन में बनाए हैं। उनकी इस पोस्ट को अब तक 15 लाख लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही फैंस इस पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी अनुष्का की तारीफ करते हुए कमेंट किया है। मौनी ने लिखा, “बेल्लीसिमा, जिसका मतलब होता है बेहद खूबसूरत।” यह एक इटैलियन शब्द है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36AFu2S
No comments: