नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। लेकिन अभी तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। देश की तीन बड़ी जांच एजेसियां सीबीआई, ईडी और एनसीबी इस केस की जांच कर रही हैं। इससे इतर सुशांत के फैंस उन्हें लगातार याद कर रहे हैं। हाल ही में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने 'message for SSR' नाम का एक आंदोलन शुरू किया था। इसके तहत श्वेता ने सुशांत के फैंस से उनके लिए एक स्पेशल मैसेज भेजने की गुजारिश की थी। ऐसे में कई लोगों ने सुशांत के लिए मैसेज भेजे। इसी का एक वीडियो श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया है।
दरअसल, श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है। श्वेता ने फैंस की तरफ से भेजे गए संदेशों का एक वीडियो शेयर कर उन्हें शुक्रिया कहा है। श्वेता ने बताया कि हर मैसेज पढ़कर उनकी आंखें भर आईं। सुशांत के फैंस ने उनके लिए तीन लाख से ज्यादा मैसेज भेजे थे। श्वेता ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, '3 लाख से भी ज्यादा मैसेज आए हैं। मैं उन्हें देखकर, पढ़कर और सुनकर रो पड़ी। मैं उस प्यार की गहराई को नाप नहीं सकती जो वह अपने पीछे छोड़कर गए हैं। उसके बाद श्वेता ने सभी को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा।'
इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा, "भाई जो भी करते थे, उसमें अपना 100 प्रतिशत देते थे। अब न्याय और क्रांति भी 100 प्रतिशत विश्वास के साथ होगी।" इसके साथ ही श्वेता ने #JusticeForSushantSinghRajput का हैशटैग दिया। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32Sjm1C
No comments: