नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के साथ ईडी और एनसीबी भी जांच पड़ताल कर रही है। सुशांत की मौत के बाद से उनके फैंस और परिजनों की एक ही ख्वाहिश रही है कि सुशान्त की मौत के पीछे का सच किसी भी तरह से उजागर हो। इसको ले कर सुशांत के चाहने वाले सोशल मीडिया पर सुशान्त के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इन सब के बीच सुशान्त की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने दिवंगत भाई की यादगार को ताज़ा रखने के लिए पुराने वीडियो शेयर करती रहती हैं।
सुशान्त की बहन ने अपने भाई के टैलेन्ट की कुछ झलकियां दिखाने के लिए श्वेता ने एक वीडियो भी साझा किया। वीडियो में सुशांत अपने दोनों हाथों से पेपर पर धारा प्रवाह लिखते नजर आते हैं। आपको बतादें इस तरह की लिखावट को मिरर राइटिंग कहते हैं। बहवां श्वेता ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखती हैं- रेयर जीनियस..ambidexterity-mirror writing, वैसे जानकार यह मानते हैं कि दुनियाभर की आबादी में से महज 1 फीसदी लोग ही ऐसा कमाल कर पाते हैं।अगर सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच की बात करें तो, इस मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती व उनकी फैमिली सहित आधा दर्जन लोगों से पूछताछ हो रही है। इस केस में ड्रग्स का एंगल जुड़ने के बाद नारकोटिक्स डिपार्टमेंट भी तहकीकात कर रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YS96Ei
No comments: