PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Sushant Singh Rajput Suicide Case में आरोपी मानी जा रहीं Rhea के समर्थन में सामने आईं Swara Bhaskar, ट्वीट कर कहा-'कोर्ट को तय कर लेने दें'

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) में फंसी रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ) की मुसीबतें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। उनपर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिसके बाद से इस पूरे केस में रिया प्रथम आरोपी मानी जानी लगी हैं। लगातार ईडी ( ED Investigation ) उनसे पूछताछ की जा रही है। रिया भी अपने बचाव में आए दिन कई सबूत पेश करती जा ही हैं। इस वक्त रिया की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर खुलकर बोलने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ( Swara Bhaskar ) रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट ( Swara Support Rhea ) में सामने आईं हैं। उन्होंने सुशांत केस में रिया के मीडिया ट्रायल ( Rage on media trial ) पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने रिया पर लगाए जा रहे आरोपों पर नाराजगी जताई है।

 

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) में अभिनेता के पिता केके सिंह ( KK Singh ) ने पटना के राजीव नगर में रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज ( FIR Against Rhea Chakraborty ) कराई थी। जिसमें रिया समेत छह लोग और शामिल है। जिसके बाद रिया ने खुद के बचाव के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए एफआईआर पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की ( Bhiar FIR Transfer In Mumbai ) अपील की थी। जिस पर अभी सुनवाई चल रही है। इसी के साथ रिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक एफिडेविट ( Rhea Submitted Affidavit ) भी जमा करवा है जिसमें उन्होंने मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने ( Media Trial Stopped ) की बात कही है।

अब स्वरा ने रिया के समर्थन में एक ट्वीट ( Swara Bhaskar Tweet ) किया है। जिसमें वह उनका पक्ष लेते हुए लिखती हैं कि "रिया अजीबो-गरीब और खतरनाक मीडिया का शिकार ( Rhea Chakraborty victim of media ) हैं। जिसकी अगुवाई एक भीड़तंत्र से हो रही है।" ट्वीट में स्वरा ने सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद जताई है कि 'वह इस पर ध्यान देगी और फेक न्यूज़ फैलाने वालों और साजिशों की कहानियां रचने वालों पर रोक लगेगी। स्वरा का मानना है कि कानून को तय करने दिया जाए कि इस मामले असली दोषी कौन है?'

 

खबरों के मुताबिक रिया ने सुप्रीम कोर्ट को जो एफिडेविट दिया है उसमें उन्होंने सीबीआई जांच को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई है। उन्होंने बिहार पुलिस से केस सीबीआई में देने को गैरकानूी बताया है। वह बस केस को मुंबई ट्रांसफर करवाने चाहती हैं। बता दें फिलहाल सुशांत मनी लॉन्ड्रिंग ( Sushant Money Laundring ) मामले में ईडी रिया और उनके भाई से शोविक चक्रवर्ती ( Shovik Chakraboty ) से लगतार कई घंटों की पूछताछ कर रही है। बीते दिन यानी कि सोमवार को भी रिया और शोविक ईडी ( ED Investigate Rhea And Shovik ) दफ्तर पहुंचे थे। जहां उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2F2DVPt
Sushant Singh Rajput Suicide Case में आरोपी मानी जा रहीं Rhea के समर्थन में सामने आईं Swara Bhaskar, ट्वीट कर कहा-'कोर्ट को तय कर लेने दें' Sushant Singh Rajput Suicide Case में आरोपी मानी जा रहीं Rhea के समर्थन में सामने आईं Swara Bhaskar, ट्वीट कर कहा-'कोर्ट को तय कर लेने दें' Reviewed by All SONG LYRICS on August 10, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.