PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Sushant Singh Rajput के परिवार का 9 पन्नों का बयान- मेरे बेटे को मारने से मन नहीं भरा तो उसके चरित्र पर सवाल उठाने लगे

नई दिल्ली | एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में दिन पर दिन पेचीदगियां बढ़ती ही जा रही हैं। सुशांत का परिवार उनके बेटे के खिलाफ कई तरह की बातें बोले जाने से बेहद आहत है। अब सुशांत के परिवार ने 9 पन्नों का एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि कैसे उनके बेटे के चले जाने के बाद भी उन लोगों को चैन नहीं है। इस 9 पन्नों के लैटर में सुशांत के पिता ने ठगों-बदमाशों का जिक्र किया है। भावुक होकर उन्होंने बेटे को खोने और उसके न्याय में अड़चन डालने वालों को लेकर अपना दर्द इन पन्नों में बयां किया है। सुशांत के पिता ने बताया कि कैसे सुशांत की निर्मम हत्या की गई और उसके बाद अब उनके परिवार और दिवंगत बेटे को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

खबरों के मुताबिक, सुशांत के पिता ने फिराक जलालपुरी के एक शेर से शुरुआत की और लिखा- ‘तू इधर-उधर की ना बात कर ये बता कि काफिला क्यों लुटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं तेरी रहबरी का सवाल है’। उसके बाद उन्होंने बताया कि कैसे कुछ साल पहले उनका परिवार बेहद खुशहाल था। उन्होंने लिखा- पहले बेटी में ऐसा जादु था कि कोई आया और उसे विदेश लेकर चला गया। दूसरी बेटी ने राष्ट्रीय टीम के लिए क्रिकेट खेला जबकि तीसरी ने लॉ की पढ़ाई की। चौथी बेटी ने फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया। पांचवा सुशांत था जो उनकी मां की मन्नत था। पूरी जिंदगी परिवार ने किसी से कुछ नहीं लिया ना ही किसी को कोई नुकसान पहुंचाया।

सुशांत के पिता ने लिखा- कुछ साल पहले की बात है ना कोई सुशांत को जानता था, ना उसके परिवार को। आज सुशांत की हत्या को लेकर करोड़ो लोग परेशान हैं। सुशांत के परिवार को धमकियां दी जा रही हैं। सुशांत के माता-पिता कमाकर खाने वाले थे। बच्चों को पढ़ाने के लिए गांव से वो शहर आए। अपनी मेहनत से सभी बच्चों को उनके सपने पूरे करने का हक दिया। लेकिन जो हमारे साथ हुआ वो दुश्मन के साथ भी ना हो।

सुशांत के परिवार को शोक मनाने का भी समय नहीं मिलता है। हत्यारों को ढूंढने के बजाए रखवाले उसके मृत शरीर की फोटो प्रर्दशनी लगाते हैं। उनकी लापरवाही से सुशांत मरा। इतने से भी मन नहीं भरा तो मेरे बेटे की मानसिक बीमारी की कहानी चलाकर उसके चरित्र को मारने में जुट गए। सुशांत के परिवार ने मोटे लालों का नाम नहीं लिया तो क्या हुआ? ढगों और बदमाशों के झुंड ने सुशांत को घेरा। हनी ट्रैप गैंग ने उसे बदनाम करने की कोशिश की। सुशांत के पागल बताने की कोशिश की गई।

सुशांत के पिता द्वारा लिखा गए इस लैटर में अंग्रेजो के वारिश का भी जिक्र किया गया। उन्होंने लिखा कि अंग्रेजों के वारिश सुशांत के फिल्म इंडस्ट्री से निकालने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने न्याय की बात करते हुए कहा कि क्या हमें न्याय नहीं मिलेगा अगर महंगे वकील इस केस को दबाने की कोशिश करेंगे। ये लोग न्याय की हत्या करना चाहते हैं। 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fOKUZb
Sushant Singh Rajput के परिवार का 9 पन्नों का बयान- मेरे बेटे को मारने से मन नहीं भरा तो उसके चरित्र पर सवाल उठाने लगे Sushant Singh Rajput के परिवार का 9 पन्नों का बयान- मेरे बेटे को मारने से मन नहीं भरा तो उसके चरित्र पर सवाल उठाने लगे Reviewed by All SONG LYRICS on August 12, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.