PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Sushant Singh सुसाइड केस की जांच करने पहुंचे IPS ऑफिसर को BMC मुहर लगाकर जबरन किया होम क्वारंटाइन, DGP ने ट्वीट कर जताई नाराजगी

नई दिल्ली। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) की जांच में लगातार कई नए खुलासे होते ही जा रहे हैं। सुशांत की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी मुंबई पुलिस के साथ-साथ अब पटना पुलिस ( Investigate Mumbai police and patna police ) भी अभिनेता की मौत की जांच-पड़ताल में लग गई है। इस मामले में पहले ही पटना के चार पुलिस अधिकारी ( Patna police officers reached mumbai ) मुंबई पहुंच चुके थे, लेकिन बीते दिन यानी कि रविवार को पटना के आईपीएस ऑफिसर बिनय तिवारी ( Patna IPS Binay Tiwari ) भी मुंबई पहुंच गए हैं। मुंबई पहुंचते ही एसपी विनय तिवारी को 14 ( Vinay Tiwari home qurantine for 14 days ) दिनों के लिए होम क्वारंटीन कर दिया गया है। मुंबई पहुंचते ही एसपी ने पहले पटना से अधिकारियों संग बातचीत की थी।

 

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने एक नहीं बल्कि दो ट्वीट किए हैं। जिसमें ( DGP Gupteshwar Pandey shared video ) उन्होंने एक ट्वीट में वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि 'ये है बिहार Cadre के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी हैं। जिन्हें रात 11 बजे जबरन क्वारंटीन किया ( Forced to quarantine him ) गया है। यह पटना से पहुंचे अधिकारियों की टीम का नेतृत्व कर संग सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में छानबीन करने गए थे, लेकिन अब यह कहीं नहीं जा सकते हैं।' वहीं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि 'आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी आज मुंबई पुलिस टीम का नेतृत्व ( IPS officer Binay Tiwari has arrived to lead the Mumbai Police team today ) करने पहुंच गए हैं, लेकिन उन्हें देर रात 11 बजे बीएमसी द्वारा जबरन क्वारंटीन कर दिया गया है। यही नहीं बल्कि अनुरोध करने के बाद भी उन्हें IPSMess में आवास तक उपलब्ध नहीं कराया गया। '

 

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Pjy22g
Sushant Singh सुसाइड केस की जांच करने पहुंचे IPS ऑफिसर को BMC मुहर लगाकर जबरन किया होम क्वारंटाइन, DGP ने ट्वीट कर जताई नाराजगी Sushant Singh सुसाइड केस की जांच करने पहुंचे IPS ऑफिसर को BMC मुहर लगाकर जबरन किया होम क्वारंटाइन, DGP ने ट्वीट कर जताई नाराजगी Reviewed by All SONG LYRICS on August 02, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.