PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Sushant Singh की मैनेजर Disha Salian का मौत से पहला का वीडियो हुआ वायरल, हो सकते हैं अब कई बड़े खुलासे!

नई दिल्ली। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) अब मिस्ट्री बनता जा रहा है। रोज़ाना केस में कई बड़े मोड़ सामने आते जा रहे हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं सुशांत का खुदखुशी ( Sushant Comitt Suicide ) करना उनकी एक्स मैनेजर रह चुकी दिशा सलियन ( Sushant Ex Manager Disha Salian ) से जुड़ा जा रहा है। सबका मानना है कि जब दिशा का सुसाइड केस सुलझेगा ही तभी सुशांत का सुसाइड केस में सुलझना शुरू हो जाएगा। बता दें 9 जून को 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद दिशा को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी ( Mumbai police investigate Disha Salian Case ) हुई थी। लेकिन आज भी उन्हें असल वजह नहीं पता लग पाई है। इस बीच दिशा ( Disha ) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह काफी खुश नज़र आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा सुशांत की मैनेजर ( Sushant Manager Video ) का यह वीडियो उनकी मौत से पहला का बताया जा रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दिशा ( Disha Video ) मस्ती से डांस करती हुई नज़र आ रही है। इस वीडियो में उनके कई दोस्त भी मौजूद हैं। वीडियो में लिखी गई तारीख के अनुसार यह वीडियो 8 जून ( date of June 8 is written on the video ) का है। यानी की दिशा के सुसाइड ( Dishan Salian Suicide case ) से ठीक एक पहले का। अब कहना बहुत मुश्किल है कि वीडियो में लिखी हुई तारीख सही या गलत यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। लेकिन दिशा की यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी फैल ( Disha video viral ) रही है। जिसके बाद कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। बता दें यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज विराल भयानी ने पोस्ट किया है।

बता दें सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ( Sushant Suicide connection with disha salian ) में दिशा सलियन के सुसाइड से जुड़ा जा रहा है। साथ रिया चक्रवर्ती ( Sushant family allegation on Rhea Chakraborty ) पर सुशांत के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों में साफ कहा गया है कि 'रिया सुशांत को धमकी देती थीं कि वह दिशा सलियन सुसाइड केस (
Rhea Chakraborty used to threaten Sushant ) में उनका फंसा देगीं अगर वह उनकी बात नहीं मानेंगे।' अब जांच के बाद ही इस बात पर्दा उठ पाया कि 'सच में दिशा और सुशांत के बीच कोई राज छुपा हुआ था या नहीं?' मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस ( Mumbai and Bihar Police investigate Sushant suicide case ) दोनों ही सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच में जुटी हुई है। जिसमें रिया को पूरी तरह से समर्थन ( Rhea not supporting in investigation ) ना करने का आरोप लगाया जा रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3k76GKU
Sushant Singh की मैनेजर Disha Salian का मौत से पहला का वीडियो हुआ वायरल, हो सकते हैं अब कई बड़े खुलासे! Sushant Singh की मैनेजर Disha Salian का मौत से पहला का वीडियो हुआ वायरल, हो सकते हैं अब कई बड़े खुलासे! Reviewed by All SONG LYRICS on August 02, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.