PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

क्या सुशांत अपनी बहन से नाराज थे! Sushant और Rhea की पर्सनल चैट डिटेल्स आई सामने

नई दिल्ली: एक्टर सुशांत सिहं राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत का राज आए दिन गहराता जा रहा है। गुजरते दिन के साथ एक नया खुलासा हो रहा है। अब इस मामले में रिया चक्रवर्ती के वकील (Rhea Chakraborty Lawyer) ने सुशांत और रिया के बीच व्हॉट्सएप (Sushant Rhea Whatsapp Chat) पर हुई बातचीत को सार्वजनिक किया है। इस चैट में सुशांत अपनी बहन प्रियंका से काफी नाराज दिख रहे हैं।

चैट में पहले सुशांत रिया के परिवार की तारीफ करते हुए लिखते हैं, 'तुम्हारी फैमिली बहुत शानदार है। सर (रिया के पिता) बहुत सही हैं। शौविक बहुत दयालु है और तुम भी, जो कि मेरी हो। तुम मुझमें और पूरी दुनिया में बदलाव लाने का एक पर्याप्त कारण हो। तुम लोगों के आसपास रहना मेरे लिए खुशी की बात होगी। चीयर्स मेरी दोस्त एक रॉकस्टार होने के लिए।'

इसके बाद सुशांत ने लिखा है, 'अब तुम मुस्कुराओ... मुस्कुराते हुए तुम अच्छी लगती हो। मैं अब सोने की कोशिश करूंगा। काश मुझे भी जमिला जैसा सपना आ जाए... कितना अच्छा होगा ना। टाटा।' सुशांत ने यह मैसेज शाम 6:10 बजे भेजा था। जिसके बाद 6:12 पर रिया रिप्लाई करते हुए लिखती हैं, 'हाहाहाहा जाओ सो जाओ मेरे स्वीट बॉय। मैं तुम्हें मैसेज करती हूं जब धरती पर लैंड कर करूंगी और तुम चांद पर होगे।'

फिर 2 घंटे बाद रात 8 बजे रिया ने सुशांत को मैसेज किया था 'हाय मेरी बेबी। मेरा बेबी कैसा है।' इस पर सुशांत ने लिखा, 'ठीक नहीं हूं। मेरी बहन अब सिड भाई को बहलाने की कोशिश कर रही हैं। विक्टिम कार्ड खेलकर पूरे मामले को डायवर्ट करने की कोशिश कर रही है। वह मुझ पर यह बात डाल रही हैं कि मैं इसके लिए शारीरिक रूप से सजा दे रहा हूं। बहुत निराशाजनक है।' रिया रिप्लाई करती हैं, 'मीटिंग के बाद फोन करना।'

इसके बाद सुशांत ने रिया को वो मैसेज भेजा जो उन्होंने अपनी बहन प्रियंका के लिए लिखा था, 'तुम ये कर रही हो, शराब के नशे में मोलेस्ट करने जैसी हरकत के बाद इसे छिपाने के लिए विक्टिम कार्ट खेलने की कोशिश कर रही हो, जिसे बख्शा नहीं जा सकता है। यहां मां और भगवान हैं जो हमें देख रहे हैं। अगर तुम अपने घमंड में अंधी हो चुकी हो तो भगवान तुम्हारा भला करे। क्योंकि मैं डरने वाला नहीं हूं और मैं दुनिया में बदलाव लाने के लिए जो कर रहा था उसे आगे भी जारी रखूंगा। भगवान को ही फैसला करने दें कि क्या सही है।'

सुशांत ने इसके बाद एक और मैसेज रिया को भेजा जो उन्होंने सिड के लिए था। सुशांत ने लिखा, 'उन्होंने मेरी आंखों के सामने तुम्हें मारा था और जो मेरी बहन ने किया , जिसे लोग समझते हैं कि शराब के नशे में ऐसा किया होगा। और तुम भी उसकी विक्टिम कार्ड वाली बातों में आ रहे हो। फिर तो मुझे बताओ कि हमने ऋष‍िकेश बस में क्या किया था। फिर तो हम बार बार शर्मिंदा होंगे, अगर उनके नजरिए से देखा जाए तो। मैं औरतों की इज्जत करता हूं। मेरी मां ने यही सिखाया है। लेकिन उन्होंने यह भी सिखाया है कि हमेशा सही का साथ देना चाहिए , जो बराबर में है उससे डरना नहीं चाहिए।'

रिया के वकील द्वारा इस चैट को सार्वजनिक किया गया है। हालांकि इसकी सच्चाई क्या है, यह तो जांच में ही पता चलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3a9n8Wm
क्या सुशांत अपनी बहन से नाराज थे! Sushant और Rhea की पर्सनल चैट डिटेल्स आई सामने क्या सुशांत अपनी बहन से नाराज थे! Sushant और Rhea की पर्सनल चैट डिटेल्स आई सामने Reviewed by All SONG LYRICS on August 09, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.