PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Sameer ने 3 दिन तक इंस्टाग्राम पर किया था मरने का इशारा, लिखा था- मैंने अपनी चिता बनाई और उस पर सो गया

नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को 2020 में जो श्राप लगा उसकी मार लगातार पूरी इंडस्ट्री पर पड़ रही है। इस वर्ष कई दिग्गज कलाकार दुनिया को अलविदा कह गए। टीवी की दुनिया के बड़े कलाकार समीर (Sameer Sharma suicide)के खुदकुशी से सभी को बड़ा झटका लगा है। पर समीर (Sameer Sharma passes away) के इंस्टाग्राम पर नज़र डालने पर सुसाइड से पहले समीर ने अपनी परेशानी और अकेलेपन और अनजानी चिंता की ओर अपने पोस्ट से इशारा किया था। विदित हो समीर शर्मा (Sameer Sharma suicide) की बॉडी घर पर पंखे से लटकी मिली थी। समीर गंभीर डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे थे। टीवी कलाकार समीर के (Sameer Sharma instagram) इंस्टाग्राम पर 27 जुलाई को एक ऐसी पोस्ट डाली गई जो उनके खुदकुशी की ओर इशारा करने वाली थी। पोस्ट की पहली लाइन में था- "मैंने अपनी चिता बनाई और सो गया, और मेरी आग से वह जल गई।"

28 और 29 जुलाई की पोस्ट थी पहेली
कई सीरियल में बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों में अलग छाप छोड़ने वाले 44 वर्षीय एक्टर समीर ने अपने इंस्टाग्राम पर 28 और 29 जुलाई को समंदर की बिना कैप्शन के तस्वीर शेयर की। तस्वीर के एक किनारे मुंबई की गगनचुंबी इमारतें दिख रही थीं। और अपने अंतिम पोस्ट में उन्होंने एक उड़ता हुआ पंछी, समंदर किनारे टहलता हुआ एक आदमी और खुले आसमान वाली पिक्चर थी। इन तस्वीरों को देख कर अब आशंका जाहिर की जा रही है कि समीर किसी घोर डिप्रेशन में थे जो उनकी आत्महत्या का कारण बना।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30BOYHK
Sameer ने 3 दिन तक इंस्टाग्राम पर किया था मरने का इशारा, लिखा था- मैंने अपनी चिता बनाई और उस पर सो गया Sameer ने 3 दिन तक इंस्टाग्राम पर किया था मरने का इशारा, लिखा था- मैंने अपनी चिता बनाई और उस पर सो गया Reviewed by All SONG LYRICS on August 08, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.