Sushant की को-एक्ट्रेस Swastika Mukerjee पर एसिड अटैक और दुष्कर्म की मिली धमकी, दो शख्स हुए गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ( Film Dil Bechara ) की को-एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ( Sushant Co-Actress Swastika Mukerjee ) को एसिड अटैक और दुष्कर्म करने की धमकियां मिल रही ( Getting acid attack and rape threats ) थीं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक पोस्ट साझा कर दी है। इंस्टाग्राम पोस्ट ( Swastika Mukerjee Instagram Post) के जरिए स्वास्तिका ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ( Sushant Singh Rajput Suicide ) से जुड़े मामले में उनके खिलाफ फेक न्यूज के चलते लोग उन्हें जान से मारने और दुष्कर्म करने की धमकी दे रहे हैं। यही नहीं स्वास्तिका ने इसके स्क्रीनशॉट्स ( Swastika Shared Screenshots ) भी शेयर किए है।
जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी को पिछले कुछ दिनों से एसिड अटैक और दुष्कर्म ( Swastika Mukerjee Getting threats ) की धमकी मिल रही थी। जिससे तंग आकर एक्ट्रेस ने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई ( Swastika Raised voice against it ) और सोशल मीडिया पर रेप और एसिड अटैक ( Rape and Acid Attack ) की मिल रही धमकियों के बारें में लिखा। पोस्ट को करते हुए स्वास्तिका मुखर्जी ( Swastika Instagram post ) ने कैप्शन में बताया कि 26 जून को उनकी आने वाली फिल्म दिल बेचारा के को-स्टार सुशांत राजपूत के सुसाइड ( Sushant Singh Rajput Suicide ) के बाद, एक झूठी मीडिया रिपोर्ट में उनके हवाले से झूठ ( False news was published ) कहा गया कि अब खुदकुशी करना फैशन हो गया है।
इस खबर के बाद से उन्हें जान से मारने और उनका दुष्कर्म( After this news swastika get rape and acid attack threat ) करने की ऑनलाइन धमकियां आने लगीं। इस पोस्ट में अभिनेत्री यह भी बताया कि इस फर्जी खबर के आधार पर जिस शख्स ने उन्हें पर एसिड अटैक और दुष्कर्म ( person who threatened him with acid attack and rape has also been arrested ) करने की धमकी दी थी उसकी भी गिरफ्तारी हो चुकी है। साथ ही शुभम चक्रवर्ती ( Shubham Chkraborty Journalist ) नामक पत्रकार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसिड अटैक और दुष्कर्म की धमकियों को देने वालें दोनों शख्स की गिरफ्तारी के बाद स्वस्तिका मुखर्जी (Swastika Mukerjee Tweet) ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कोलकाता पुलिस साइबर डिवीजन ( Thanx to Kolkata Police Cyber Division ) का शुक्रिया अदा किया है। ट्वीट में स्वस्तिक लिखती हैं कि, “साइबर अपराध कभी भी स्वीकार्य ( Cyber crime is never acceptable ) नहीं है। दुष्कर्म जैसी धमकी, तेजाब हमले जैसी धमकियां जघन्य अपराध हैं ( Threats like rape, threats like acid attack are heinous crimes ) और इन पर ध्यान देने की जरूरत है। अब ऐसे लोग सोचेंगे कि किसी पर हमला करने से पहले क्या हो सकता है।” बता दें सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई ( Dil Bechara will released on 24TH July ) को ऑनलाइन रिलीज़ होने है। इस फिल्म में स्वस्तिक भी मुख्य किरदार में नज़र आने वाली हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hfQIfe
No comments: