PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

पहली फिल्म के प्रीमियर पर Sanjay Dutt ने रखी थी एक सीट खाली, वजह बनी थी ये एक्ट्रेस....

नई दिल्ली। बॉलीवुड में संजय दत्त ने हर तरह के किरदार निभाये फिर चाहे नायक की बात हो, या फिर खलनायक की सभी किरदारों में वे खरे उतरते हुए सामने आए। आज से 40 साल पहले संजय दत्त(sanjay dutt) ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरूआत की थी। साल 1981 में आई (sanjay dutt first film Rocky ) फिल्म रॉकी संजय दत्त की पहली फिल्म थी। और यह फिल्म संजय दत्त की सबसे खास में से एक इसलिए थी कि वो अपनी मां के सपने को पूरा कर रहे थे। लेकिन जब इस फिल्म(sanjay dutt first film Rocky ) के रिलीज होने का समय नजदीक आया उनकी मां नरगिस काफी बीमार हो गई थीं। मां की गंभीर हालत को देख घर में सभी लोग परेशान थे।

मां को याद करते हैं संजय

कुछ दिनों पहले संजय दत्त ने मां नरगिस दत्त की पुण्यतिथि(Mother Nargis Dutt's death anniversary) पर एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था कि वे मां की कमी रोज महसूस करते हैं। संजय (sanjay dutt instagram post)ने लिखा, “आज आपको गए हुए 39 साल हो गए हैं, लेकिन मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे साथ हैं। काश आप हमेशा मेरे साथ यहां होतीं। मैं आपसे प्यार करता हूं और आपको रोज याद करता हूं मां।“



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CdqDyO
पहली फिल्म के प्रीमियर पर Sanjay Dutt ने रखी थी एक सीट खाली, वजह बनी थी ये एक्ट्रेस.... पहली फिल्म के प्रीमियर पर Sanjay Dutt ने रखी थी एक सीट खाली, वजह बनी थी ये एक्ट्रेस.... Reviewed by All SONG LYRICS on July 17, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.