Rhea Chakraborty ने लिखा Sushant का गलत नाम, यूजर्स ने लगाई लताड़.. बोले- एक महीने में नाम की स्पेलिंग भी भूल गईं
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को एक महीना से ज्यादा का समय बीत चुका है। मुंबई पुलिस उनके केस में छाबनीन और पूछताछ में लगी (Sushant Suicide case police interrogation) हुई है। अब तक 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, सभी के स्टेटमेंट रिकॉर्ड (35 people record statement in Sushant case) किए जा चुके हैं। लेकिन पुलिस को कोई भी आपसी रंजिश या दूसरा एंगल नजर नहीं आया है। हाल ही में गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Sushant girlfriend Rhea Chakraborty) ने सुशांत के लिए गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की थी। इसी दौरान रिया से एक बड़ी गलती हो गई जिसे ट्विटर यूजर्स (Rhea Chakraborty trolled on mistakes in Sushant name spelling) ने पकड़ लिया।
एक ने लिखा- कम से कम उसके नाम की स्पेलिंग तो ठीक से लिख लेती।
बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने जैसे ही सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग की थी वो यूजर्स के द्वारा ट्रोल हो गई थीं। वहीं सुशांत के पैसे खर्च को लेकर भी बड़ा खुलासा हो चुका है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30knTre
No comments: