PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Dil Bechara की हीरोइन संजना ने बताई Sushant singh के बारे में वो बातें, जो बहुत कम लोग जानते होंगे

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) का ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया। यह ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा और कुछ ही घंटों में इसने वर्ल्ड रेकॉर्ड बना लिया। इस फिल्म में सुशांत के साथ एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) लीड रोल में नजर आएंगी। संजना ही ऐसी शख्स हैं, जिन्होंने सुशांत के साथ आखिरी फिल्म की और उन पलों को भी महसूस किया जिनसे सुशांत गुजर रहे थे। एक दोस्त होने के नाते संजना ने सुशांत को सपोर्ट किया। सुशांत के यू चले जाने के बाद संजना ने ज्यादा कुछ कहा नही पर हाल ही उन्होंने उन पलों को याद किया, जिसे वो हमेशा अपने दिल मे संजोकर रखेंगी।

Dil Bechara की हीरोइन संजना ने बताई Sushant singh के बारे में वो बातें, जो बहुत कम लोग जानते होंगे

हम दोनों में बहुत बातें एक जैसी थी

संजना ने बताया कि ऐसी बहुत बातें हैं जो हम दोनों में एक जैसी थी। सेट पर पहले ही दिन दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती हो गई । सुशांत वैसे तो अंतर्मुखी थे, लेकिन संजना से उनकी दोस्ती झटपट हो गई। सुशांत की ही तरह संजना भी अपने कॉलेज की टॉपर रह चुकी हैं। सुशांत ने फिजिक्स में टॉप किया था तो वहीं संजना पॉलिटिकल साइंस की टॉपर रह चुकी हैं। सेट पर दोनों अपने किताबी ज्ञान पर घंटो बाते करते थे। दोनों को किताबे पढ़ने का काफी शौक है। संजना कहती हैं कि सुशांत हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे और कहते थे कि 'तुम जिंदगी बहुत आगे जाओगी।'

Dil Bechara की हीरोइन संजना ने बताई Sushant singh के बारे में वो बातें, जो बहुत कम लोग जानते होंगे

ऐसे पढ़ते थे स्क्रिप्ट

संजना ने बताया,'हम दोनों ने ही 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' किताब पढ़ी हुई थी .इसी वजह से अपने-अपने कैरेक्टर को जीना हमारे लिए बहुत ही आसान और रोमांचक था। हम दोनों फिल्म की स्क्रिप्ट को शुरू से अंत तक एक-एक करके पढ़ते थे। हमारी स्क्रिप्ट ऐसी दिखती थी मानो फटी हुई नॉवेल हो जो काफी सालो पुरानी है, जिसमे पोस्ट के निशान के थे। मैं बहुत नर्वस रहती थी, लेकिन मुकेश के कहने के बाद हम सब सहज हो जाते थे।'

खाने के शौकीन थे सुशांत

संजना बताती हैं कि सुशांत भी उन्हीं की तरह खाने के बड़े शौकीन थे। लंच के टाइम पर पूरा टेबल खाने से भर जाता था,लेकिन तीनो को फर्श पर ही खाने में अच्छा लगता था। संजना कहती हैं,'सुशांत अक्सर खाते वक्त उनका मजाक उड़ाया करते थे कि वह कितना ज्यादा खा सकती है।' संजना ने बताया कि एक बार खाने के ही दौरान उनके पापा का मैसेज आया कि उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में गोल्ड मेडल हासिल किया है। यह खबर सुनते ही सुशांत और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा काफी खुश हुए और उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी। वो कहती हैं कि शिक्षा और सिनेमा के लिए सुशांत की कही बाते अनमोल हैं, जिसे मैंने संभाल कर रखी है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3iJxLU3
Dil Bechara की हीरोइन संजना ने बताई Sushant singh के बारे में वो बातें, जो बहुत कम लोग जानते होंगे Dil Bechara की हीरोइन संजना ने बताई Sushant singh के बारे में वो बातें, जो बहुत कम लोग जानते होंगे Reviewed by All SONG LYRICS on July 06, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.