नई दिल्ली। सुशातं सिंह की मौत(Sushant Singh died) के बाद से बॉलीवुड (Outsider and Insider in Bollywood )में आउटसाइडर और इनसाइडर को लेकर जमकर बहस छिड़ी हुई है। जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स भी अब रंगीन दुनिया के पर्दे के पीछे का सच उजागर करने में आगे आ रहे है। अब इस पर्दे के पीछे हो रही साजिशों के ऐसे खुलासे सामने आए है जिसे जानने के बाद आपके भी उड़ जाएंगे होश। बॉलीवुड (nepotism in bollywood) में जहां एक ओर आउटसाइडर के अत्याचार होता है तो वहीं दूसरा ओर कड़ी मेहनत के साथ काम रहे स्टार्स के साथ धोखा भी देखने को मिला है क्योंकि यहां पर दिए जाने वाले (Nepotism Rules Bollywood's Award Shows) अवॉर्ड सेरेमनी, उनकी कैटिगरी और स्टार्स को अवॉर्ड (Award Shows in Bollywood) देने के तरीके पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस बात का खुलासा बॉलीवुड के जाने माने सिंगर अदनान सामी ने किया है कि जब अवॉर्ड किसी सेलेब्स को इनाम की तरह को बांट दिए जाते हैं उसके बाद जो अवार्ड बच जाते है उसे देने के लिए एक शर्त रखी जाती है। और उस शर्त के हिसाब से अवॉर्ड्स ऑफर किए जाते हैं
शेखर की इस बात का जवाब देते हुए सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami reveals how he was made to 'buy' an award) ने खुलासा किया कि यह हादसा मेरे साथ हो चुका है। मुझे भी अवॉर्ड खरीदने का ऑफर दिया गया था। सामी ने लिखा- मै शेखर की बात से सहमत हूं। मैंने भी ऐसे ही एक 'समझौते' का सामना किया था जब मुझसे भी कहा गया था कि मैं उनके लिए फ्री में परफॉर्म करूं और वो मुझे इसके बदले अवॉर्ड दे दें। लेकिन मैंने उन्हें इस काम के लिए साफ इंकार करते हुए कहा था कि-“मैं अवॉर्ड कभी नहीं 'खरीदूंगा'. मेरी गारिमा और आत्म सम्मान ही वो चीजें हैं जो मैं अपने साथ अपनी कब्र तक ले जाऊंगा-और कुछ नहीं”!!
बता दें कि अवॉर्ड शोज के बारे में इससे पहले भी कुछ एक्टर भी इसका खुलासा कर चुके है और इस तरह के हो रहे व्यवहार के चलते ही आमिरखान अजयदेवनग जैसे सितारों ने अवार्ड शो में जाना ही बंद कर दिया है। और कंगना रानौत ने भी आलिया भट्ट को लेकर इसी तरह से सवाल उठाए थे।
बता दे कि लेकिन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अने निवास स्थान पर आत्महत्या कर ली थी और उनकी मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म, स्टार किड्स, आउटसाइडर्स की बातों को लेकर खूब सवाल उठ रहे हैं। और ये चर्चा बड़ी बहस बन चुकी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2P0YXzH
No comments: