नई दिल्ली। टेलिविज़न की क्वीन और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) इन दिनों अपनी वेब सीरीज ट्रिपल एक्स अनसेंसर्ड ( xXx 2: Uncensored ) को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हैं। सीरीज़ आपत्तिजनक सीन ( Offensive scene ) होने और आर्मी जवानों ( Army ) की भवानाओं और वर्दी का अपमान ( Insulted Army ) करने के आरपो में एकता को सोशल मीडिया ( Social Media ) पर काफी ट्रोल ( Ekta Kapoor Troll ) किया गया। यही नहीं उन्हें रेप की धमकियां ( Rape threat ) तक मिलने लगीं। इस बीच एकता को कई महिलाओं का समर्थन ( Women support ekta ) भी मिला। इस पूरे विवाद के बीच अब एक्ट्रेस हिना खान ( Hina Khan ) भी एकता को सपोर्ट करने के लिए आगे आ गईं हैं।
एकता कपूर के सपोर्ट में लिखे गए इस ट्वीट पर एक यूजर ( User comment on hina tweet ) ने हिना के ट्वीट पर कमेंट करते हुए उनसे पूछा कि 'हिना मैम मैं आपका बहुत सम्मान करती हूं। लेकिन वेब सीरीज़ में भारतीय सेना का अपमान किया गया है। जो किसी भी तरह से सही नहीं है और ना ही उसे स्वीकारा जा सकता है।' यूजर के कमेंट को पढ़ते हुए हिना ( Hina replied to her ) ने तुरंत जवाब देते हए कहा कि 'आर्मी के अपमान को किसी को भी स्वीकार्य नहीं चाहिए। लेकिन अगर किसी से गलती हुई और उसे वक्त रहते सुधार भी लिया गया तो क्या आप उनके और उनके परिवार के खिलाफ बलात्कार की धमियों को सही ठहराएंग? हिना ने यह भी कहा कि वह एक काल्पनिक शो है उस शो के लिए एक महिला और उसके परिवार को पेरशान करना क्या ठीक है? हिना खान ने यूजर से सवाल पूछते हुए कहा कि आप खुद एक महिला हैं आप मुझे बताए?
बता दें बता दें एकता कपूर के खिलाफ सबसे पहले हिंदुस्तानी भाऊ ( Hindustani Bhau ) ने मुंबई के थाने ( Mumbai Police Station ) में एफआईआर ( File FIR ) दर्ज कराई थी। जिसके बाद उन्होंने थाने से निकलते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा था ‘कि वह एकता कपूर को एक्सपोज़ करके रहेगें।‘ कुछ दिनों बाद खबरें आने लगी कि गुरूग्राम के कुछ पूर्व सैनिकों ने भी उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। देश के अलग-अलग राज्यों में एकता के खिलाफ शिकायत दर्ज हो रही है। जिसके बाद एकता ने सामने आकर इस पूरे मुद्दे पर अपनी बात अपना पक्ष रखा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Yv7JdG
No comments: