नई दिल्ली। इन दिनों फिल्म और टेलीविज़न प्रड्यूसर एकता कपूर ( Producer Ekta Kapoor ) अपनी वेब सीरीज ट्रिपल एक्स 2 ( xXx-2 ) की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। एकता कपूर पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने अपनी इस सीरीज़ में आर्मी की वर्दी और उनका अपमान ( Insulted Army ) किया है। लेकिन वहीं अब खबरों की माने तो इस शो से उन सभी दृश्यों को ( Remove Scenes From Show ) हटा दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद एकता ने एक वीडियो जारी कर दी है। जिसमें वह ‘ट्रिपल एक्स 2’ के ऊपर सफाई देती हुईं नज़र आ रही हैं।
एकता कपूर ने अपना पक्ष ( Ekta Kapoor put her side ) करते हुए कहा कि ‘वह एक नागरिक और एक संगठन होने के नाते हमेशा से ही भारतीय सेना का सम्मान करती आईं है। उन्होंने माना कि देश में नागरिकों की सुरक्षा और देखरेख में सैनिकों का एक अहम योगदान है। एकता ने कहा कि कोई सैन्य संगठन चाहती है कि हम उनसे इस बात के माफी मांगे तो हम वह भी जरूर करेंगे।‘
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एकता कपूर और मशहूर राइटर शोभा डे ( famous writer Shobha De ) को रेप की धमकियां मिल ( Rape Threaten ) रही हैं। एकता ने कहा कि ‘उन्होंने शो में जो रेप सीन ( imaginary rape scene )दिखाया वह एक कल्पना थी। जो कि उनकी एक बड़ी भूल थी। लेकिन उन्होंने अपनी इस भूल को वक्त के साथ सुधारा और शो से सीन ( Remove scene ) को हटाया दिया। लेकिन जो रेप की धमकियां उन्हें और 71 वर्षीय शोभा को मिल रही हैं। यह भी कोई सभ्य बात नहीं है। उन्होंने इसे बेहद ही शर्मनाक बताया।‘
बता दें एकता कपूर के खिलाफ सबसे पहले हिंदुस्तानी भाऊ ( Hindustani Bhau ) ने मुंबई के थाने ( Mumbai Police Station ) में एफआईआर ( File FIR ) दर्ज कराई थी। जिसके बाद उन्होंने थाने से निकलते हुए एक वीडियो भी शेयर की थी। जिसमें उन्होंने कहा था ‘कि वह एकता कपूर को एक्सपोज़ करके रहेगें।‘ कुछ दिनों बाद खबरें आने लगी कि गुरूग्राम के कुछ पूर्व सैनिकों ने भी उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। देश के अलग-अलग राज्यों में एकता के खिलाफ शिकायत दर्ज हो रही है। जिसके बाद एकता ने सामने आकर इस पूरे मुद्दे पर अपनी बात कही।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zYQXeV
No comments: