Happy Birthday Ekta Kapoor: ड्रेस की वजह से हमेशा होती हैं ट्रोल, सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स करते हैं लोग
नई दिल्ली। छोटे पर्दे और बड़े पर्दे की क्वीन एकता कपूर ( Ekta kapoor Birthday ) आज अपना जन्मदिन मना रही है। सुपरस्टार जीतेंद्र कपूर ( Jeetendra kapoor Daughter) की बिटिया एकता ने टेलीवीज़न को कई दमदार शोज दिए हैं। जिन्हें सालों बाद भी लोग याद करते हैं। यहीं नहीं उन्होंने अपने टीवी शोज से कई लोगों को सुपरस्टार ( Superstar ) बनाया है। एकता कपूर इन दिनों वेब सीरीज़ ( Web Series ) बनाने में भी खूब हाथ आजमा रही हैं। जिनमें उनमें काफी सफलता भी मिल रही है। हमेशा अपने काम की वजह से चर्चा में रहने वाली एकता अक्सर अपनी ड्रेस की वजह से भी सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। आज हम आपको बतातें हैं कि अपनी ड्रेस की वजह से एकता को सुनने पड़े कई लोगों के ताने।
एक इवेंट में व्हाइट कलर की ट्यूब ( White Colour tube top ) में पहुंची एकता अपनी इस ड्रेस के पीछे काफी ट्रोल ( Ekta kapoor troll for dress ) हुईं। उनका लुक वैसे काफी स्टाइलिश लग रहा था। मिनिमल मेकअप के साथ गोल्डन हील्स में एकता ने अपने बाल ओपन किए हुए थे। लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आईं तस्वीरों को देख उनके फैंस ( Ekta's Fan ) और उनके ट्रोलर्स ( Trollers ) ने उनकी जमकर आलोचना की। उनकी तस्वीरों पर भद्दे कमेंट्स ( Bad comments ) किए।
दीवाली पार्टी ( Diwali Party ) में शामिल हुई एकता कपूर फिर से अपनी ड्रेस ( Ekta diwali outfit ) की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आईं। जिसमें वह खूद भी काफी असहज दिखाई दीं। पार्टी में वह पीच रंग के लंहगा के साथ सिल्वर चोली ( Silver colour lehenga and choli ) पहने हुए नज़र आई थीं। लेकिन वह पूरी पार्टी में अपनी चोली को ही संभालती हुईं दिखाई दीं। इन तस्वीरों को देख उनके ट्रोलर्स ने उनकी ड्रेस पर ही नहीं बल्कि उनकी बॉडी ( Troll for body and outfit ) पर भी कई भद्दे कमेंट किए।
वैसे बता दें इन एकता कपूर ( Ekta kapoor web series ) अपनी वेब सीरीज xXx-2 की वजह से सुर्खियों में बनी हुईं हैं। इस सीरीज की वजह उनके ऊपर एक नहीं बल्कि दो केस दर्ज ( File case against ekta kapoor ) हो चुके हैं। जी हां, सीरीज में आर्मी जवानों की वर्दी और ( Insulted Army ) उनके अपमान करने का आरोप लगाया गया है। उनके खिलाफ एक शिकायत हिंदुस्तानी भाऊ ( Hindustani bhau ) ने मुंबई के थान में कराई। वहीं दूसरी शिकायत गुरूग्राम के पूर्व सैनिकों ने कराई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UdFnTO
No comments: