कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बीच 29 अप्रैल से बॉलीवुड में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है एक के बाद एक अब तक पिछले 36 दिनों में 20 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। अब राज कपूर की फिल्म 'बूट पॉलिश' 1954 में सहायक कैमरामैन के तौर पर काम कर चुके बैद्यनाथ बसाक ( baidyanath basak ) का 96 साल की उम्र में निधन हो गया।
उनके पोते राकेश बसाक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। बैद्यनाथ बसाक की माली हालत ऐसी थी कि वह आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। बीते कई वर्षो से अपने परिवार के साथ बसाक किराए के घर में रहने पर मजबूर थे। वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। राकेश ने बताया कि 4 दिन पहले लकवा मार जाने की वजह की वजह से उनका एक हाथ और एक पैर बेकार हो गया था।
राकेश ने बताया कि बीमारी के बाद भी कोरोना की वजह से उन्हें किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जा सका था। बसाक ने मनोज कुमार की फिल्म 'हरियाली और रास्ता' और 'कितने दूर कितने पास' में भी कैमरामैन के तौर पर काम किया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MBnj1L
No comments: