PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

एक्ट्रेस Ananya Pandey को दोस्त Shanaya Kapoor से डर! दोस्ती टूटने पर खुल ना जाए कई छुपे हुए राज

नई दिल्ली। स्टार किड और बॉलीवुड की सुपर क्यूट गर्ल अनन्या पाडें ( Ananya pandey ) अपनी नेचुरल ब्यूटी और क्यूटनस की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। साथ ही उनकी गर्ल गैंग ( Ananya girl ***** ) संग मस्ती भरे पोस्ट भी लोगों का खूब ध्यान खींचते हैं। शनाया कपूर ( Shanaya Kapoor ) और सुहाना खान ( Suhana Khan ) संग मिलकर अनन्या खूब मस्ती करते हैं। फिल्मों में आने के बाद से अनन्या लाइम लाइट में रहती हैं। वह जो भी तस्वीरें या वीडियो पोस्ट करती हैं। वह अगले दिन की सुर्खियां बन जाती हैं। ऐसा ही सोशल मीडिया पर इन दिनों देखने को मिल रहा है। कुछ समय पहले अनन्या ने एक पोस्ट ( Ananya Post ) शेयर किया है। जिसे देखने के बाद हर कोई अलग-अलग अंदाजा लगता हुआ नज़र आ रहा है।

दरअसल, अभिनेत्री अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम ( Ananya instagram ) पर अपनी दोस्त के एक इमोशनल मैसेज ( Emotional message ) शेयर किया है। शनाया कपूर संग अनन्या ने फोटो ( Ananya photos ) पोस्ट करते हुए लिखा-'तुम हमेशा ही मेरी सबसे अच्छी दोस्त रहोगी, क्योंकि तुम पहले से ही मेरे कई राज जानती हो।' अब इस कैप्शन को पढ़कर सबको लगने लगा है कि उनकी दोस्त शनाया अनन्या के कई राज जानती है। जिससे सबका यह मानना है कि अगर एक्ट्रेस अपनी दोस्त को फ्रेंडलिस्ट ( Friend list ) से बाहर कर देंगी, तो उनके तमाम सीक्रेट भी लीक हो जाएंगे। यही वजह है कि वह शनाया कपूर को अपना खास दोस्त बताती हैं। अब देखना होगा कि अनन्या के जिंदगी में छुपे हुए राजों से पर्दा कब और कौन उठता है।

वैसे ऐसा नहीं है जब अनन्या अपनी बातों की वजह से लोगों ध्यान अपनी ओर खींच रही हो। इससे पहले भी वह कई बार अपने बयानों और अजीबो गरीब जवाब देकर सोशल मीडिया ट्रोल ( Troll ) या फिर चर्चा का विषय बन ही जाती हैं। डायरेक्टर करण जौहर ( Karan johar ) की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ दे ईयर 2' ( Student of the year 2 ) में अनन्या अपना इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी हैं। वह कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) और भूमि पेडनकर ( Bhumi Pendenkar ) संग फिल्म 'पति पत्नी और वो' ( Pati patni aur woh ) में भी दिखाई दे चुकी हैं। जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी। वहीं जल्द आपको वह अर्जुन रेड्डी ( Arjun Reddy ) फेम विजय देवरकोंडा ( Vijay Devarakonda ) के साथ नज़र आने वाली हैं। जिसके कुछ सीन्स सोशल मीडिया पर लीक हो चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hkwlhU
एक्ट्रेस Ananya Pandey को दोस्त Shanaya Kapoor से डर! दोस्ती टूटने पर खुल ना जाए कई छुपे हुए राज एक्ट्रेस Ananya Pandey को दोस्त Shanaya Kapoor से डर! दोस्ती टूटने पर खुल ना जाए कई छुपे हुए राज Reviewed by All SONG LYRICS on June 13, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.