नई दिल्ली: एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बॉलीवुड में 30 जून को अपने 20 साल पूरे करने वाले हैं। अभिषेक बच्चन इंस्टाग्राम के जरिए अपने इस 20 साल के सफर के बारे में बता रहे हैं। अभिषेक एक-एक करके वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें वह दिलचस्प किस्से बता रहे हैं। अब एक वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने बताया कि जब वह 5 या 6 साल के थे, तो उन्हें पापा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शूटिंग के दौरान सेट से निकाल दिया गया था। क्योंकि उन्होंने क्लाइमेक्स शूट होने से पहले ही प्रोप तोड़ दिए थे।
अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम अकाउंट (Abhishek Bachchan Instagram Video) से वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बचपन के दो बेस्ट फ्रेंड, जो एक फिल्म बनाना चाहते थे। जबसे उन्हें उनके पापा के फिल्म के सेट से उठाकर बाहर फेंक दिया गया था। उन्होंने क्लाइमेक्स शूट होने से पहले ही प्रोप तोड़ दिए थे। क्योंकि 5 और 6 साल के वह बच्चे नकली तलवारों को देखकर उत्साहित हो गए थे।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hppljV
No comments: