I For India Concert: शाहरुख-रणवीर ने गाया अपना गाना, माधुरी समेत 85 कलाकारों ने किया परफॉर्म, देखिए वीडियो
नई दिल्ली | पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार यानी 3 मई को भारत में I For India Concert आयोजित किया गया। इस ऑनलाइन कॉन्सर्ट के जरिए देश-विदेश से सितारों ने अपने मनोरंजन से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे लोगों की मदद के लिए पैसे इकट्ठा किए। 7.30 बजे से शुरु हुआ ये कॉन्सर्ट रात तक चला और इसने कुल 3 करोड़ 44 लाख रुपए जुटाए। इस कॉज में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पति निक जोनास (Nick Jonas) के साथ शामिल हुई। देखिए किसने क्या परमॉर्मेंस दी।
किंग खान ने अपने बेटे अबराम के साथ मिलकर अपना लिखा गाना सुनाया और शानदार परफॉर्मेंस दी। इसे खूब पसंद किया गया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35v1xpd
No comments: