PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

वाजिद खान ने ऐसे बनाया सलमान खान को 'दबंग', भाईजान को दिए कई हिट सॉग्स, इस फिल्म से बदली किस्मत

बॉलीवुड को साल 2020 अच्छा नहीं रहा, एक के बाद एक कलाकार का निधन हो रहा है। पिछले महीने ही इरफान खान और ऋषि कपूर का निधन हो गया और अब मशहूर संगीतरकार और गायक वाजिद खान के निधन की खबर आई है। 42 वर्षीय वाजिद को मुंबई के चेम्बूर स्थित अस्पताल में किडनी की गंभीर समस्या के चलते एडमिट किया गया था। किडनी के इलाज के दौरान उनका टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया था। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। बॉलीवुड सदमें में है।

 wajid khan salman khan

सलमान को बनाया सुपरस्टार
साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में संगीत दिया है। एक दौर तो ऐसा भी रहा जब वो सलमान खान की आवाज बन गए थे। दरअसल, एक समय में सलमान खान की फिल्में तेजी से फ्लॉप हो रही थीं। तब उनके जिंदगी में 'वांटेड' आई। इसके बाद सलमान ने उलट कर नहीं देखा। साजिद-वाजिद की जोड़ी ने 1998 से अपने कॅरियर की शुरूआत की थी। उन्होंने एक्टर सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साल 1999 में साजिद-वाजिद की जोड़ी ने सोनू निगम की एल्बम 'दीवाना' के लिए म्यूजिक दिया। जिसमें दीवाना तेरा, अब मुझे रात दिन और इस कदर प्यार है। जैसे सुपरहिट गाने शामिल थे। साजिद-वाजिद ने 'दंबग' के सभी पार्ट्स में म्यूजिक दिया है।

 wajid khan salman khan

इन फिल्मों में दिए सुपरहिट सॉग्स
साजिद-वाजिद को उनके हिट म्यूजिक के चलते पूरे देश में अलग पहचान बनाई थी। दोनों ने 'दबंग 3', 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज', 'पागलपंती', 'सत्यमेव जयते', 'जुड़वा 2', 'फ्रीकी अली', 'क्या कूल हैं हम 3', 'सिंह इज ब्लिंग', 'डॉली की डोली', 'तेवर', 'दावत ए इश्क', 'बुलेट राजा', 'मैं तेरा हीरो', 'हीरोपंती', 'दबंग 2', 'सन ऑफ सरदार', 'कमाल धमाल मालामाल', 'एक था टाइगर', 'तेरी मेरी कहानी', 'राउड़ी राठौर', 'हाउसफुल 2', 'नो प्रॉब्लम', 'दबंग', 'वीर', 'वांटेड', 'वेलकम', 'पार्टनर', 'तेरे नाम', 'हम तुम्हारे हैं सनम', 'हैलो ब्रदर', 'प्यार किया तो डरना क्या' जैसी फिल्मों में कई सुपरहिट गाने दिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Atqi9E
वाजिद खान ने ऐसे बनाया सलमान खान को 'दबंग', भाईजान को दिए कई हिट सॉग्स, इस फिल्म से बदली किस्मत वाजिद खान ने ऐसे बनाया सलमान खान को 'दबंग', भाईजान को दिए कई हिट सॉग्स, इस फिल्म से बदली किस्मत Reviewed by All SONG LYRICS on May 31, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.