
मुंबई। एक्ट्रेस शमा सिंकदर ने अपनी शादी फिलहाल टाल दी है। उनकी शादी मंगेतर जेम्स मिलिरॉन से इस साल सितंबर में होना तय थी। शमा बॉयफ्रेंड संग अपने रिलेशन को ओपन कर चुकी हैं। उनकी साथ की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहते हैं।
गौरतलब है कि शमा ने जेम्स से वर्ष 2016 में सगाई की थी। शमा ने टीवी शो 'ये मेरी लाइफ है', वेबसीरीज 'सेक्सोहॉलिक' में काम किया है। पिछले साल उनकी मूवी 'बायपास रोड' रिलीज हुई थी। 'सेक्सोहॉलिक' वेबसीरीज में शमा का बेहद बोल्ड किरदार देखने को मिला था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3d8GpYE
No comments: