नई दिल्ली। आज सुबह 10 बजे देश के प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि कई देश पहले ही लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर फैसला कर चुकें हैं। अब भारत में भी लॉकडाउन को 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा। जिसके साथ हमें और सतर्कता बरतनी पड़ेगी। वहीं 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर, थाने, हर क्षेत्र और हर राज्य को परखा जाएगा कि वहां लॉकडाउन का कितना पालन किया जा रहा है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में पहले से बेहतर हालत होने की भी बात कही। अब बॉलीवुड से भी लॉकडाउन बढ़ाने पर रिएक्शन आने लगे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ( Kamal.R.Khan ) भी ट्वीट सामने आया है।
कमाल ने ट्वीट में पीएम मोदी को लिखते हुए कहा कि 'पीएम मोदा ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। जो कि बहुत अच्छा है। लेकिन मोदी जी ने फिर से कोई उन लोगों के बारें में कुछ नहीं कहा जो इस महामारी में बिना खाना और बिना पैसे के फंसे पड़े हैं। उन तमाम लोगों को घर जाने देना चाहिए नहीं तो कई लोग बिना खाना खाए ही मर जाएंगे।'
बता दें कमाल आर खान के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। उनका ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिआ पर वायरल भी हो रहा है। कमाल अक्सर हर मुद्दे पर सोशल मीडिया पर खुलकर बोलते और लिखते हुए नज़र आते हैं। जिसके वजह से वो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3b9f6MS


No comments: