बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और उनके कथित बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए है। दोनों स्टार आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहते है। मलाइका नहीं चाहती है कि अर्जुन अपने फोन का ज्यादा इस्तेमाल करें। अर्जुन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'टू डू' फिल्टर का इस्तेमाल करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया।
मलाइका ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा, अपना फोन इस्तेमाल करना बंद कर दीजिए।' इस पर अर्जुन ने मलाइका को टैग करते हुए लिखा, 'मैं एक और शख्स को जानता हूं, जो इससे सहमत होगा।' लंबे समय तक अपने रिश्ते पर चुप्पी साधने के बाद मलाइका और अर्जुन अब काफी खुल गए हैं। आपको बता दें कि डिनर डेट, पार्टी से लेकर फिल्मों की स्क्रीनिंग में शामिल होने के दौरान दोनों कई बार कैमरों में कैद हो चुके हैं।
पिछले दिनों से अर्जुन और मलाइका की शादी की खबरें सामने आई थी। हाल ही में अर्जुन ने एक वेबसाइट को इंटरव्यू में एक फैन ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया। साथ ही ये भी पूछ लिया कि उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड में सबसे ज्यादा क्या अच्छा लगता है? इन सवालों पर अर्जन ने कहा कि जब मैं शादी करूंगा तो आप सब को सब कुछ बताउंगा। फिलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं है। अभी शादी होगी भी तो कैसे? अगर करनी भी होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34MmUlv


No comments: