नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संकट बढ़ता ही जा रहा है। जिसके कारण पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। जिससे कोरोना का संक्रमण रोका जा सके। एक ओर जहां पूरा देश एकजुट होकर इस खतरनाक वायरस से जंग लड़ रहा है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी जान पर खेलकर दूसरों को बचाने वाले डॉक्टरों और पुलिस वालों पर पत्थर फेंक रहे हैं। अब हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने ऐसे लोगों को फटकार लगाई है। साथ ही कोरोना के लिए लोगों को जागरुक किया है।
सलमान ने आगे कहा कि 'जो सावधानी नहीं रखेगा उसे कोरोना हो जाएगा। पुलिस का साथ, डॉक्टर्स का साथ देना है या नहीं और जो लोग सरकार का साथ नहीं दे रहे हैं क्या वो सही है या गलत है। अगर आपके एक्शन सही होते, अगर आप दोस्त, यारों के साथ बाहर नहीं निकलते तो अब तक ये लॉकडाउन खत्म हो जाता।' सलमान ने पत्थर फेंकने वालों के लिए कहा- 'जो लोग आपकी जान बचाने के लिए आ रहे हैं और आप उनपे पत्थर फेंक रहे हैं। अगर ये डॉक्टर आपका इलाज नहीं करते, पुलिस सड़कों पर नहीं होती तो चंद लोगों की वजह से जो लोग सोच रहे हैं कि उन्हें कोरोना नहीं होगा, वो हिंदुस्तान के ढेर सारे लोगों को लेकर चल बसेंगे।'
साथ ही सलमान ने कहा कि 'चंद जोकरों की वजह से ये बीमारी फैले जा रही है। हर बात के दो पहलू होते हैं इस बीमारी के भी दो पहलू हैं। एक पहलू ये है कि हम सब रहे। दूसरा ये कि कोई न रहे। सब शुक्रिया अदा करो डॉक्टर्स नर्स का, पुलिस का और जो लोग बैंको में काम कर रहे हैं। और दुआ करो कि वो नौबत न आए जहां आपको समझाने के लिए मिलिट्री बुलाने पड़े।' सलमान खान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KbkdjQ


No comments: