लॉकडाउन के चलते आम लोगों के साथ बॉलीवुड स्टार्स भी अपने अपने घरों में बंद है। इसी कड़ी में करीना कपूर भी अपने बेटे तैमूल अली खान और पति सैफ अली खान के साथ समय बिता रही है। करीना सोशल मीडिया पर तैमूर और सैफ की फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरे साझा की है। इसमें राष्ट्रीय ध्वज भी नजर आ रहा है जिसके कारण लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है।
करीना ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में सैफ अली वाली फोटो में पास ही रखे फ्लॉवर पॉट में तिरंगा दिखाई दे रहा है। जिसे देखकर फैंस को अच्छा नहीं लगा और लोगों ने करीना और सैफ अली खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया और देश के राष्ट्रीय ध्वज को अच्छे से रखने की सलाह देना शुरू कर दिया।
करीना ने यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कि थी। जिसमें तैमूर और सैफ अली खान घर की दीवारों पर पेंटिंग करते दिख रहे हैं। सैफ अली खान और तैमूर की ये फोटोज अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें दोनों बेहतरीन पेंटिंग बनाते दिख रहे हैं। करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कोई दीवार आपकी रचनात्मकता को नहीं रोक सकती है।' लेकिन राष्ट्रीय ध्वज के कारण सोशल मीडिया पर यूजर्स करीना को काफी भला बूरा बोल रहे है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XNEaVX


No comments: