नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण पूरा देश लॉकडाउन है। जिसके चलते कई लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्हीं में से एक हैं फिल्म इंडस्ट्री के फोटोग्राफर्स। लॉकडाउन के चलते पूरी फिल्म इंडस्ट्री ठप्प पड़ चुकी है। ऐसे में सारे एक्टर्स अपने घरों में हैं। जिसके कारण पैपराजी के पास इस वक्त कोई काम नहीं और उनके पास इनकम का कोई दूसरा जरिया नहीं है। अब इनकी मदद के लिए बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) आगे आए हैं। रोहित शेट्टी ने पैपराजी के अकाउंट में पैसे भेजे हैं।
वहीं पैपराजी की मदद के लिए इससे पहले एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने सहायता राशि दी थी। इस बात की जानकारी कई सिलेब्रिटी फोटोग्राफर्स ने दी है। योगेन शाह, विरल भयानी, मानव मंगलानी ने ऋतिक को मदद के लिए धन्यवाद किया है। विरल भयानी ने ऋतिक को धन्यवाद करते हुए पोस्ट में लिखा है कि कई स्टार्स ने फिल्म इंडस्ट्री के अलग-अलग असोसिएशन में कॉन्ट्रिब्यूट किया है, लेकिन फटॉग्रफर्स ऐसे किसी भी यूनियन का हिस्सा नहीं हैं इसलिए ऐसे में उन तक डोनेशन का कोई भी हिस्सा नहीं पहुंचा। ऐसे में ऋतिक ने उनकी मदद किया है, जिसके लिए वो उनका शुक्रियादा करते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ke6l8I


No comments: