साधुओं की निर्मम हत्या पर बॉलीवुड में रोष: फरहान बोले- हत्यारों को अरेस्ट करो, इनके लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए
महाराष्ट्र के पालघर में तीन संतों की हत्या का देशभर में विरोध किया जा रहा है। इस मामले में बॉलीवुड ने भी अपना रोष जताया है। निर्माता-निर्देशक, एक्टर-सिंगर, राइटर फरहान अख्तर ने कहा कि वो इस घटना का मजबूती से विरोध करते हुए उम्मीद करते हैं कि घटना के सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा और मामले में न्याय होगा। साथ ही देश में कहीं भी भीड़ तंत्र के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
फरहान अख्तर ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, 'पालघर में हुई घटना में तीन लोगों की हत्या की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं। मॉब रूल के लिए सोसायटी में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं तीन लोगों की जान लेने वाले ये लोग पकड़े जाए ताकि न्याय हो।' फरहान सहित बॉलीवुड के कलाकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों को सजा देने की बात कही है।
महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक गांव में जूना अखाड़े के दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों और 110 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें से 101 को 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और नौ नाबालिगों को एक किशोर आश्रय गृह में भेज दिया गया है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xyYgJ6


No comments: