महामारी कोरोना वायरस के चलते देश में 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस दौरान सभी अपने अपने घरों में बंद है। बॉलीवुड सेलेब्स इस खतरनाक वायरस के प्रति अपने फैंस को जागरूक कर रहे है। स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर रहे है। एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक अपने मंगेतर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही है।
हाल ही नताशा और हार्दिक का एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में हार्दिक अपनी मंगेतर से पूछते हैं कि, बेबी, मैं क्या हूं तेरा? इसके बाद नताशा हंसने लगती हैं कहती हैं- जिगर का टुकड़ा। हार्दिक यह जवाब सुनकर काफी खुश हो जाते हैं और इसे दोहराते हैं। फैंस को यह रोमांटिक वीडियो को काफी पसंद आ रहा है।
इससे पहले भी अक्सर हार्दिक और नताशा एक-दूसरे के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हार्दिक ने इसी साल 1 जनवरी को दुबई में नताशा के साथ सगाई की थी। हार्दिक ने समुद्र के बीच में नताशा को बेहद रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था, जिसके बाद नताशा ने हां कहा था।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JZVGOI


No comments: