बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर ने खाली दीवारों पर विभिन्न रंगों से आकर्षक पेंटिंग बनाई है, करीना अपने लाड़ले की इस पेंटिंग को देखकर भी काफी इंप्रेस हुई और उन्होंने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा है कोई दीवार आपकी रचनात्मकता को नहीं रोक सकती है।
लॉक डाउन के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स अपने अपने हिसाब से खाली समय का उपयोग कर रहे हैं, ऐसे में सैफ अली खान और तैमूर भी घर की दीवारों पर पेंटिंग करते नजर आए। उनकी यह फोटो करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें बाप-बेटे दोनों बेहतर पेंटिंग बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कोई दीवार आपकी रचनात्मकता को नहीं रोक सकती। एक फोटो में सैफ अली खान दीवारों पर फूल बनाते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी फोटो मेंं तैमूर अली खान भी दीवार पर अपनी कलाकारी दिखा रहे हैं। तैमूर ने दीवारों के साथ दरवाजे पर भी फूल बनाए हैं।
बता दें कि करीना कपूर आए दिन अपने बेटे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती है। कुछ समय पहले सैफ अली खान ने बताया था कि उन्हें तैमूर की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना बिल्कुल पसंद नहीं है। लेकिन जब भी करीना कोई फोटो पोस्ट करती है इससे पहले दोनों इस बारे में डिस्कस कर लेते हैं। तैमूर बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में से एक है।उनकी फोटो से लेकर वीडियो तक जमकर पसंद किए जाते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2wOCMr1


No comments: