
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 30 अप्रेल तक लॉकडाउन बढने का ऐलान कर दिया है। लॉकडाउन बढ़ने से अभिनेत्री करीना कपूर खान खुश हुई हैं। करीना ने एक वीडियो के जरिए अपना सपोर्ट किया है। एक्ट्रेस ने वीडियो में फैंस को घर पर रहने के लिए कहा है। इसमें घर पर रहने और एकजुटता के बारे में बात कर ही है।

वीडियो के कैप्शन में करीना ने लिखा कि अब जब लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है, हम सभी को घर पर रहकर इससे छुटकारा पाने में मदद करनी चाहिए। हम सभी की इस समय में ताकतवर बनने की जरूरत है। हम इतनी दूर निकल आए हैं अब रुकना नहीं है। मैं आपसे घर में रहने का आग्रह करती हूं।
आपको बता दें कि करीना कपूर इन दिनों अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ क्वारनटीन में हैं। इस दौरान वह पुराने दिनों को याद कर रही हैं और साथ ही परिवार संग क्वालिटी टाइम भी बिता रही हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर रोजाना वीडियो और फोटो शेयर कर रही हैं।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ef2HJr
No comments: