साल 2016 में 'दंगल' के साथ बॉलीवुड डेब्यू से पहले रेडियो जॉकी के रूप में काम के दौरान अभिनेता अपारशक्ति खुराना ( aparshakti khurana ) ने 'हिसाब बारबर' नामक एक शार्ट आडियो फिल्म बनाई है, जिसका उन्होंने अब जाकर सोशल मीडिया पर खुलासा किया।
उन्होंने लिखा, जो लोग नहीं जानते हैं, उन्हें बता दूं कि मैंने पांच साल पहले एक रेडियो स्टेशन पर काम किया, लेकिन नियति की अन्य योजनाएं थीं। मेरे नसीब में फिल्म 'दंगल' आई जिसका मैं आज तक आभारी हूं। जिसके कारण मुझे शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा।
ऑडियो लघु फिल्म 'सुहानी' रिंकू नामक एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बताती है कि कैसे स्कूल में एक-दूसरे को नापसंद करने के बाद, वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। बता दें कि अपारशक्ति खुराना, बॉलीवुड के टॉप स्टार की लिस्ट में शुमार हो चुके अभिनेता आयुष्मान खुराना के भाई हैं। आयुष्मान इंडस्ट्री में लीक से हटकर कंटेंट पर फिल्म बनाने के लिए पहचाने जाते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ytapiE


No comments: