PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने धर्म बदलकर जेल में की थी शादी, बन गई थी अंडरवर्ल्ड की लेडी डॉन

नई दिल्ली। 90 के दशक की सबसे हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस में यदि किसी का नाम लिया जाए, तो ममता कुलकर्णी उन समय की सबसे सेक्सी अभिनेत्रियो में से एक रही है।

ममता कुलकर्णी आज अपना 48वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहीं हैं। ममता अक्सर सुर्खियों में बनी रहने वाली अभिनेत्रीयो में से एक रही है कभी अपनी हॉट फोटोशूट को लेकर, तो कभी अंडरवर्ल्ड के लोगों से रिश्ता जोड़कर वो कई तरह के विवादो में फंसी रही है।

ये जानकर आपको भी आश्चर्य होगा कि ममता का संबंध ड्रग्स की तस्करी से भी जुड़ा था और उन पर अपने पति विक्की गोस्वामी के साथ मिलकर 2000 करोड़ की ड्रग्स की तस्करी करने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया था। लेकिन ममता कभी पकड़ी नहीं गई हैं। जानें हीरोइन से कैसे माफिया बन गईं ममता कुलकर्णी...

mamta-kulkarni1.jpg

ममता कुलकर्णी जिन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में ऊंची उड़ान भर रही थी। उसमें सबसे बड़ा हाथ अंडरवर्ल्ड के लोगों का था। और इसी दौरान उनकी मुलाकात विक्‍की गोस्वामी से दुबई में हुई थी। विक्की गोस्वामी एक इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट सरगना है। ममता ने विक्की की दौलत को देख उनके प्यार में पड़ गई। और इसी काम में उनका पूरा साथ देकर ड्रग्स का बिजनेस हैंडल करने लगीं। साल 2014 में केन्या पुलिस और अमेरिकी ड्रग इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के स्टिंग ऑपरेशन के बाद विक्की को अरेस्ट कर लिया गया था।

images1.jpg

जानकारी के मुताबिक, जब विक्की को दुबई की पुलिस पकड़कर जेल में डाल दिया था उसी दौरान ममता कुलकर्णी ने जेल में जाकर उससे शादी कर ली थी। और इसके बाद से ममता विक्की के सारे बिजनेस को संभालने लगी। दुबई में विक्की को आजीवन कारावास यानी 25 साल की सजा दी गई थी। लेकिन विक्की ने सजा से बचने के लिए अपील की ‌थी।

बता दें कि दुबई में जिस व्यक्ति का अच्छा बर्ताव और कुरान की आयतें सीखकर मुस्लिम धर्म अपनाता है उसकी सजा बहुत कम कर दी जाती है। और विक्की ने अपनी सजा से बचने के लिए मुस्लिम धर्म अपना लिया था। वह हर समय कुरान की आयतें पढ़ता था। इसके चलते उसे सिर्फ 5 साल की ही जेल हुई थी।

जानकारी के अनुसार गोस्वामी से जेल में शादी करने के बाद ममता ने भी अपना धर्म बदल लिया था। जेल से छूटने के बाद विक्की और ममता केन्या शिफ्ट हो गए थे। और यही से दोनों ने मिलकर ड्रग्स के बिजनेस का काफी फैलाया। और जब साल 2016 में मुंबई के पास ठाणे 2000 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी गई थी।

तो इसमें सबसे पहला नाम सामने आया ममता के पति विक्की गोस्वामी का। फिर जब ठाणे पुलिस ने अपनी जांच की गति को तेज करना शुरू किया तो दूसरे नाम वाले चेहरे को देख पुलिस ही क्या पूरा बॉलीवुड सकते में आ गया। सभी लोग हैरान थे कि ममता कुलकर्णी भी इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का चेहरा हो सकती हैं।

इसके बाद इसी विक्की के एक और चौंका देने वाला बयान आया था। जब उसने ममता से किनारा काटने की कोशिश करते हुए बताया कि ना तो मेरा स्मगलिंग से कोई लेना-देना नहीं, और न ही ममता कुलकर्णी से कोई रिश्ता है।

विक्की ने यह तक कहा था कि ममता कुलकर्णी से उसने कभी शादी नहीं की, वो सिर्फ उनकी दोस्त हैं। ड्रग्‍स रैकेट चलाने के आरोपों का सामना कर रहीं ममता कुलकर्णी 16 साल बाद अचानक एक दिन मीडिया के सामने आईं। और इस दौरान ममता ने चौंका देने वाले खुलासे किए थे।

ममता ने कहा था, 'मेरा ना तो विक्की के साथ की संबंध रहा है, न ही वो मेरा बॉयफ्रेंड है। मैं पिछले 12 साल से तपस्या कर रही थी। ' बता दें कि ममता इस समय विक्की गोस्वामी के साथ केन्या में नाम बदलकर रह रही हैं। साल 2012 में कुंभ के मेले के दौरान वो भारत आई थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XMK35I
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने धर्म बदलकर जेल में की थी शादी, बन गई थी अंडरवर्ल्ड की लेडी डॉन बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने धर्म बदलकर जेल में की थी शादी, बन गई थी अंडरवर्ल्ड की लेडी डॉन Reviewed by All SONG LYRICS on April 19, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.