PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

वनवास की शूटिंग में पड़ी डांट तो हुआ राम सीता के बीच विवाद

रामानंद सागर द्वारा रामायण का निर्माण करने के बाद उनके बेटे आनंद सागर ने भी रामायण बनाई थी, इस शो में वनवास की शूटिंग के दौरान जब सीता चलने में पीछे रह रही थी, तो निर्देशक ने उन्हें डांट दिया इसके बाद राम और सीता के किरदारों में काफी विवाद हुआ, जो तू तू मैं मैं तक भी पहुंच गया था,हालांकि बाद में इन दोनों ने शादी भी कर ली।

आनंद सागर की रामायण का प्रसारण एनडीटीवी इमेजिन पर 2008 में हुआ था, इस शो में खतरों के खिलाड़ी, नच बलिए से पहचान बनाने वाले गुरमीत चौधरी ने राम का किरदार व सीता का किरदार देबीना बनर्जी ने निभाया था। इस शो की शूटिंग के दौरान दोनों में काफी नजदीकियां नजर आ रही थी, लेकिन शो की शूटिंग के दौरान जंगल में कंकड़ पत्थर के बीच जब गुरमीत आगे निकल रहे थे और देबिना पीछे हो रही थी तो निर्देशक ने देबिना को डांट दिया, जिससे देबिना और गुरमीत के बीच काफी विवाद हुआ।

बता दें कि वनवास की शूटिंग के दौरान राम, लक्ष्मण और सीता को जब जंगल में से गुजरना पड़ रहा था।उसी दौरान राम बने गुरमीत तेजी से आगे चल रहे थे, ऐसे में सीता बनी देबीना पीछे रह जाती थी। इसलिए देबिना ने गुरमीत को साथ चलने के लिए कहा ।फिर जब दोबारा शूटिंग शुरू हुई तो गुरमीत फिर आगे आगे चलने लगे इस कारण यह सीन कंप्लीट नहीं हो रहा था । इस कारण निर्देशक ने गुरमीत के बजाय देबीना को डांट दिया, इससे दोनों के बीच विवाद भी हो गया, जो बाद में तू तू मैं मैं तक जा पहुंचा। ऐसे में जहां दोनों एक दूसरे केेेेे साथ जीने की कसमें खा रहे थे , वही दोनों ने कभी भी साथ में काम नहीं करने की कसम खा ली थी।

ऐसे में शो समाप्त होने के बाद लंबे समय तक दोनों साथ नजर नहीं आए। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर दोनों ने एक दूसरे के साथ हुए इस मतभेद को भूलाकर शादी रचा ली, इसके बाद फिर वह कुछ रियल्टी शो और विज्ञापनों में भी नजर आए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34rt62d
वनवास की शूटिंग में पड़ी डांट तो हुआ राम सीता के बीच विवाद वनवास की शूटिंग में पड़ी डांट तो हुआ राम सीता के बीच विवाद Reviewed by All SONG LYRICS on April 11, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.