बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से बेजुबान जानवरों की सहायता करने की अपील की है। कोरोना वायरस के कारण इंसान ही नहीं बल्कि बेसहारा जानवर भी परेशान हो गए हैं। इसकी मार बेजुबान जानवरों पर भी पड़ रही है। इन जानवरों के कारण कहीं कोरोना वायरस न फैल जाए, इस वजह से लोग इस डर से उन्हें सड़कों पर बेसहारा छोड़ रहे है। इसके साथ हमेशा से ही सड़कों पर रहने वाले आवारा जानवर भी इस लंबे लॉकडाउन के कारण भूखे प्यासे बिलख रहे हैं। इन जानवरों की हालत पर शाहरुख ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है।
अभिनेता ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने फैन्स से गुजारिश करते हुए लिखा, 'पूरी दुनिया इस समय कोविड 19 से जूझ रही है, ऐसे समय में हमें उन्हें नहीं भूलना चाहिए जो बेजुबान हैं। आइए हम यह सुनिश्चित करें कि बेसहारा जानवरों को इस समय भरपूर प्यार और देखभाल मिले।' शाहरुख ने इसके साथ ही एक ऐसी संस्था का लिंक भी शेयर किया जो बेसहारा और आवारा जानवरों की देखभाल करती है और फैन्स से इस एनजीओ की मदद करने की अपील भी की।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KiVtpU


No comments: