
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है। कोरोना की जंग में बॉलीवुड भी एक बड़ा योगदान दे रहा है। कोई पीएम केयर्स फंड में सहायता राशि दे रहा है तो कोई लोगों को हर तरह से जागरुक करने का काम कर रहा है। इसके अलावा भी एक्टर्स जितना हो पा रहा है मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब हाल ही में कोरोना को हराकर स्वस्थ हुईं जोया मोरानी (Zoa Morani), उनकी बहन शजा मोरानी (Shaza Morani) और पिता करीम मोरानी (Karim Morani) ने भी मदद करने का फैसला किया है। कोरोना से ठीक होकर तीनों ने रक्तदान करने का फैसला किया है।
इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस जोया मोरानी ने एक इंटरव्यू के दौरान दी। अपने इंटरव्यू में जोया ने कहा कि "इस वीकेंड हम अपना रक्त दान करने जा रहे हैं। कोरोना वायरस टेस्ट नेगिटिव आने के 14 दिन बाद आप अपना रक्त दूसरों को दान कर सकते हैं क्योंकि आपके रक्त में एंटीबॉडी होते हैं। यह अन्य लोगों को ठीक होने में मदद करता है।" इससे पहले अजय देवगन और ऋतिक रोशन ने लोगों से अपील की थी कि वह कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद रक्तदान करें और लोगों की मदद करें।
आपको बता दें कि जोया मोरानी के साथ-साथ उनकी बहन शजा मोरानी और उनके पिता करीम मोरानी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे और इलाज के बाद तीनों ठीक हो गए। वहीं बात करें कोरोना वायरस की तो बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry ) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल मरीजों की संख्या 20 हजार के बेहद करीब पहुंच गई है। देश में कोरोना के कुल मरीज 19,984 हो गए हैं। इनमें से 15,474 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 3,869 लोगों को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3avItb8
No comments: