हाउसवाइफ्स के सपोर्ट में बोलीं शिल्पा शेट्टी, कहा- अगली बार किसी गृहणी से मत पूछना कि.. देखें वीडियो
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वो हर रोज फैंस के लिए फनी वीडियोज के साथ कुछ ना कुछ इंस्पीरेश्नल भी पोस्ट करती रहती हैं। इस लॉकडाउन के बीच सभी लोग अपने घरों में बंद हैं, ऐसे में आजकल पति भी पत्नियों का हाथ बंटा रहे हैं। जिस काम को लेकर बोला जाता था कि इसमें है ही क्या? आज वही घर के काम को लेकर स्टार्स कई वीडियोज बना रहे हैं और इसे काफी कठिन कार्य के रूप में दिखाया जा रहा है। इसी को लेकर शिल्पा ने भी एक गृहणी (Housewife) की वेल्यू समझाई है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है और कहा कि घर में काम करने वाली महिलाएं किसी से कम नहीं हैं, उनको किसी भी रूप में कम ना समझें।
इसके बाद शिल्पा ने लिखती हैं- मैं नहीं जानती कि ये महिला कौन है लेकिन इनके शब्दों ने दिल को छू लिया है। एक हाउसवाइफ पूरे दिन जो भी कुछ करती है वो एक मल्टी टास्किंग का काम है। अगली बात किसी गृहणी से मत पूछना कि आप घर बैठे-बैठे क्या करती हो। सपोर्टिव बनें, मदद करें अगर आप कर सकते हैं। सभी महिलाओं को, होममेकर्स को साष्टांग दंडवत प्रणाम। शिल्पा ने अपने इस पोस्ट के जरिए घरेलूं महिलाओं के महत्व को बताया है। शिल्पा अक्सर ऐसे कई वीडियोज के जरिए फैंस को इंस्पायर करती रहती हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RILlLt


No comments: