b'day spl: लारा की को-स्टार के साथ साजिद खान करते थे अश्लील हरकत, एक्ट्रेस ने पति से कही थी ये बात..
नई दिल्ली। लारा दत्ता आज भले ही फिल्मों से दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव होने के कारण वो फैंस के दिल में आज भी अपनी खास जगह बनाई हुई है। मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली यह अभिनेत्री बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक रही हैं। आज लारा दत्ता अपना 42वांजन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही है जानते है उनके जीवन से जुड़ी बातें..
भूपति ने बताया था कि उनकी पत्नी ने उन्हें शादी से पहले बताया था कि साजिद खान, लारा दत्ता की एक सह कलाकार के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे थे।
उन्होंने कहा, "जब हम एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तो वह उस समय 'हाउसफुल' की शूटिंग कर रही थीं। हम लोग लंदन में थे। उस समय उनकी करीबी दोस्त जो कि हेयर ड्रेसर थी, इस बात की शिकायत करती थी कि उनके साथ निर्देशक (साजिद खान) खराब और अश्लील व्यवहार कर रहे थे।"
भूपति के मुताबिक, मैने अपनी पत्नी से कहा था कि जो भी इस फिल्म में काम कर रहे है वे सब साजिद के आचरण के भागीदार हैं। क्योंकि किसी ने भी उसका विरोध नहीं किया।
महेश भूपति ने ये भी माना कि फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह की चीज़ों का विरोध करना आसान नहीं होता। लेकिन विरोध करने के लिये भी आगे बढ़ना जरूरी है। साजिद खान पर ना जाने कितनी एक्ट्रेस ने ऐसे ही आरोप लगा चुकी है। जिनमें से मंदाना करीमी से लेकर अहाना कुम्रा, सलोनी चोपड़ा और सिमरन सूरी जैसी अभिनेत्रिया ने भी भद्दे कमेंट और यौन शोषण करने की कोशिश का आरोप लगा चुकी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eAdhei


No comments: