बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दिसंबर 2017 में इटली के बोर्गो फिनोशिएटो में एक विशेष समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे। उन्होंने निजी समारोह में शादी की, जिसमें खास लोग ही शामिल हुए थे। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर विवाह की तस्वीर पोस्ट जानकारी दी थी। इस शादी की शूटिंग फिल्म निर्माता और प्रोडक्शन कंपनी के संस्थापक विशाल पंजाबी ने अपनी टीम के साथ की थी।
हाल ही विशाल ने 3 साल बाद एक इंटरव्यू में विराट—अनुष्का की शादी के बारे में कई खुलासे किए। विशाल ने बताया,'मैं जब तक वहां पहुंच नहीं गया तब तक मुझे पता ही नहीं था कि यह उनकी शादी थी। मुझे बहुत खुशी है कि उन्होंने मुझे अपनी शादी के लिए चुना। यह एक बेहद निजी मामला था और हमने उनकी गोपनीयता का सम्मान किया क्योंकि हम चाहते थे कि वे अपने इस विशेष क्षण को स्वतंत्र रूप से जी सकें। मुझे उनके लिए शूटिंग करना उतना मुश्किल नहीं था।'
विशाल ने कहा, 'विराट—अनुष्का ने मुझे इतना सहज महसूस कराया कि मुझे लगा कि मैं उनके इस समारोह का हिस्सा था। मैंने दुनिया की सबसे बड़ी और खूबसूरत शादियों में से एक को कवर किया था।' शादी के इस वीडियो को खास बनाने के लिए, विशाल ने इसे खास संगीत इफेक्ट देने का फैसला किया। उन्होंने विरुष्का की शादी के वीडियो के लिए सूफी गीत 'पीर वी तु' बनवाया। इसे हर्षदीप कौर और मोहन कन्नन ने गाया था।
इन सेलेब्स की शादी भी शूट
विराट-अनुष्का के अलावा, विशाल ने दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर की शादियों के शूटिंग भी की हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34LSZd9


No comments: