कोरोना वायरस को लेकर बॉलीवुड के लिए एक अच्छी खबर है। कोविड-19 से उबरने के बाद अभिनेत्री जोया मोरानी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जोया ने अस्पताल से बाहर आने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम से दी। अभिनेत्री ने एक सर्जिकल मास्क पहने हुए सेल्फी पोस्ट की। तस्वीर के कैप्शन में जोया ने लिखा, 'वक्त आ गया है कि मैं अपने योद्धाओं को गुड बाय बोलूं और वे हमेशा मेरी दुआओं में बने रहें। आइसोलेशन के आईसीयू अलविदा। अब प्यारे घर का वक्त है।' एक रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले शनिवार को इंस्टाग्राम लाइव पर अभिनेता वरुण धवन के साथ बातचीत करते हुए, जोया ने अपने स्वास्थ्य के बारे में सकारात्मक विचार व्यक्त किए थे।
उन्होंने कहा था, 'मैं वास्तव में इस पर विश्वास नहीं कर सकती थी, क्योंकि मुझे इस खबर पर संदेह था और सभी कहानियों को देख रही थी। और फिर अचानक यह महसूस हुआ कि मुझे भी यह है, यह थोड़ा डरावना है। लेकिन मैं वादा कर सकती हूं कि एक बार जब आप इससे गुजरते हैं, तो आपको एहसास होता है कि इसे संभाला जा सकता है।'

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yfiMOz


No comments: