PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

पिता संग 15 साल पुरानी तस्वीरों को इरा खान ने सोशल मीडिया पर किया शेयर, आमिर खान का लुक देख हैरान हुए फैंस

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार आमिर खान ( Amir Khan ) सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव दिखाई देते हैं। लेकिन उनकी बेटी इरा खान ( Ira Khan ) अक्सर अपनी तस्वीरों और बोल्ड अंदाज से सोशल मीडिया पर का तापमान बढ़ाती नज़र आती है। इरा की एक और पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान उनकी ओर खींच लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पापा आमिर खान संग कुछ तस्वीरें शेयर की है। जो की करीबन15 साल पुरानी है। इन तस्वीरों में पिता और बेटी एक अलग ही अंदाज में नज़र आ रहे हैं।

amir khan with daughter ira khan

इरा ने जो तस्वीरों पोस्ट की है जो क्रिसमस की है। जिसमें वो पिता आमिर खान संग सैंटा की कैप पहने नज़र आ रही हैं। और पापा आमिर को क्रिसमस का गिफ्ट देती दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों में अगर आमिर के लुक पर देगें तो इन तस्वीरों में उनके बाल लंबे हैं। और मूंछे भी बड़ी हुई हैं।

amir khan with daughter ira khan

इस दूसरी तस्वीर में इरा में अपनी दोस्त के साथ दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में उनकी फ्रेंड उन्हें तोहफा दे रही हैं। इस तस्वीर में इरा ने खुद को सैंटा का मदद करने वाला बताया है। इस तस्वीर में इरा ब्लू पैंट और व्हाइट टी-शर्ट पहनी है। वहीं उनकी दोस्त क्यूट पिंक फॉर्क में नज़र आ रही हैं।

amir khan with daugher ira khan

आमिर खान की लाडली इरा खान वैसे तो लाइम लाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं। लेकिन फिर भी वो मीडिया में उनके बिंदास अंदाज के लिए इंटरनेट पर छा ही जाती है। बता दें कि इरा खान आमिर खान की पहली वाइफ रीना दत्ता की बेटी हैं। इरा बिल्कुल अपनी मां रीना जैसी ही दिखाई देती है। रीना से तलाक के बाद आमिर खान ने किरण राव से शादी कर ली थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3c2ALan
पिता संग 15 साल पुरानी तस्वीरों को इरा खान ने सोशल मीडिया पर किया शेयर, आमिर खान का लुक देख हैरान हुए फैंस पिता संग 15 साल पुरानी तस्वीरों को इरा खान ने सोशल मीडिया पर किया शेयर, आमिर खान का लुक देख हैरान हुए फैंस Reviewed by All SONG LYRICS on February 22, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.