PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

कभी एक-एक रुपए के लिए तरसने वाले रवि तेजा आज करते हैं करोड़ों की फिल्में, जानें कैसे मिली सफलता

नई दिल्ली। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री (Tollywood) के अमिताभ कहे जाने वाले सुपरहिट अभिनेता रवि तेजा (Happy Birthday Ravi Teja) आज (26 जनवरी) अपना 52 वां जन्मदिन मना रहे हैं। तेलुगू फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता रवि तेजा (Ravi Teja) अब तक 60 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं।रवि का जन्म आंध्र पद्रेश के जगमपेट्टा में 26 जनवरी 1968 में हुआ था। रवि का पूरा नाम रविशंकर राजू भूपतिराजू है।22 साल के फिल्मी करियर में वे 28 फिल्मों में बतौर अभिनेता काम कर चुके हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 'मास महाराजा' (Mass Maharaja) के नाम से पॉपुलर एक्टर रवि ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1990 में आई फिल्म 'कर्तव्यम' से बतौर सपोर्टिंग आर्टिस्ट की थी।लेकिन इस फिल्म के बाद उनको काम मिलना बंद हो गया। कभी कभार किसी फिल्म में छोटे मोटे रोल का ऑफर मिल जाता था। फिर साल 1996 में रवि की किस्मत ने पलटी मारी।उनकी मुलाकात कृष्ण वाम्सी से हो गई । वाम्सी के साथ उन्होंने फिल्म 'नेने पल्लदुथा' में असिस्टेंट डाइरेक्टर, साथ ही एक छोटे रोल भी निभाया। वाम्सी, रवि के काम से बहुत प्रभावित हुए उन्होंने अगले ही साल अपनी फिल्म 'सिंधुरम्' में उनको हीरो का रोल दे दिया। फिल्म हिट हो गई साथ ही रवि भी हिट हो गए रवि। इस फिल्म को तेलुगू की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार मिला तो रवि तेजा की किस्मत के दरवाजे खुल गए।

डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ और रवि तेजा की जोड़ी काफी सुपरहिट हुई. दोनों ने साथ में कई बेहतरीन फिल्में दीं. अक्षय कुमार की राउडी राठौड़ साउथ में रवि तेजा की फिल्म का ही रीमेक थी।इतना ही नहीं साल 2015 में आई सलमान की फिल्म 'किक' भी उनके ही फिल्म की रीमेक थी।बता दें साल 2012 में फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट में वह 50वें स्थान पर रहे। अगने साल यानी 2013 में फोर्ब्स ने फिर से रवि को 68वें स्थान के लिए चुना, उस वक्त उनकी सालाना आय 13 करोड़ रुपये थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2O146rt
कभी एक-एक रुपए के लिए तरसने वाले रवि तेजा आज करते हैं करोड़ों की फिल्में, जानें कैसे मिली सफलता कभी एक-एक रुपए के लिए तरसने वाले रवि तेजा आज करते हैं करोड़ों की फिल्में, जानें कैसे मिली सफलता Reviewed by All SONG LYRICS on January 25, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.