B'day Spcl: आयशा टाकिया से शादी करने के बाद पति को मिलने लगी थी जान से मारने की धमकी, इसके पीछे छिपी थी ये खास वजह
![](https://new-img.patrika.com/upload/2020/04/10/aysha_final_5986214-m.jpg)
नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में कई चेहरे आए और काफी कम समय में ही कमाल करके चले गए। उन्हीं एक्ट्रेस में से एक थी आयशा टकिया(Ayesha Takia) । आज यह एक्ट्रेस अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। चलिए जानते है इनके जीवन से जुड़ी कुछ बातों के बारे में..
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आयशा टाकिया उस समय ज्यादा चर्चित रही जब उनके पति फरहान आजमी, जो समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अबू आजमी के बेटे हैं,ने मुम्बई पुलिस को एक लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि-उन्हें की जान से मारने की धमकी दी जा रही है, फरहान ने अपनी शिकायत में लिखा है कि फोन पर धमकी देने वाले ने कहा है कि तुमने हिंदू लड़की से शादी की है इसलिए जान से मार दिया जाएगा। फरहान की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने जांच-पड़ताल करने लगी।
बता दे कि साल 2014 में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने फरहान से शादी की थी।फरहान और आयशा का लंबे समय तक अफेयर चला है इसके बाद दोनों ने शादी की है। फरहान और आयशा को 3 साल का एक बेटा भी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aWbnCw
No comments: